पालीगंज में होली में अश्लील गानों व डीजे पर रहेगी रोक, उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्रवाई

पटना। प्रदेश में आगामी होली के त्यौहार के मध्य नजर प्रशासनिक तैयारी भी शुरू हो गई है। इसी क्रम में पालीगंज अनुमंडल कार्यालय परिसर में होली को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए पालीगंज के एसडीओ ने कहा कि होली पर्व के दौरान अश्लील गानों व डीजे पर होगी प्रतिबन्ध। नशेड़ियों व मादक पदार्थो के बिक्रेताओं पर होगी कार्यवाई। साथ ही पालीगंज में अतिक्रमण को भी फैलने से रोकी जाएगी। इस दौरान बैठक में मौजूद बुद्धिजीवियो को एसडीओ अमनप्रीत सिंह ने बताया कि इस बार रमजान के महिने में ही हिंदुओ का महान पर्व होली का त्योहार है। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लग चुकी है। जिसके तहत जिला पदाधिकारी की ओर से इलाके में धारा 144 लागू कर दी गयी है। ऐसी परिस्थिति में हमसभी को चुनाव आयोग के नियमो को पालन करते हुए इलाके में शांति ब्यवस्था कायम रखने में हमारे साथ साथ आप सभी को सक्रिय भूमिका निभाना जरूरी है। आपकी सक्रियता ही हमे अपनी योजना में सहायक सिद्ध होगी। वही उन्होंने बैठक में मौजूद बुद्धिजीवियों से कहा कि इस खुशी भरे माहौल में कही कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए शांति समिति की बैठक बुलाई गई है। यदि पर्व के दौरान इलाके में कही भी अप्रिय घटना घटित होने की संभावना हो तो समय रहते प्रशासन को सूचित करें ताकि समय से पूर्व उसका निपटारा किया जा सके। यदि कोई असमाजिक ब्यक्ति या लोग हुड़दंग करना चाहता है तो उसपर सख्त कार्यवाई होगी। साथ ही उन्होंने लोगो से अपील किया कि पर्व के दौरान अश्लीलता से दूर रहे। पर्व के दौरान डीजे व लाउडस्पीकर नही बजेगी। वही उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर इलाके में आचार संहिता भी लग चुकी है। जिसके नियम को भी पालन करना अति आवश्यक है। कहि भी सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन बगैर अनुमति नही की जाएगी। वही डीएसपी प्रीतम कुमार ने बताया कि इलाके में धारा 144 लगी हुई है। इलाके में स्वेच्छापूर्वक शांतिपूर्ण माहौल में होली पर्व मनाएं। यदि कोई गड़बड़ी फैलाते है तो उन्हें बख्सा नही जाएगा। वही मौके पर सदावह पंचायत के पूर्व मुखियापति सुनील शर्मा ने दुल्हिन बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने की आग्रह पालीगंज अनुमंडलाधिकारी अमनप्रीत सिंह से किया। जबकि धरहरा पंचायत के पूर्व मुखिया चन्द्रसेन वर्मा ने एसडीओ का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि पालीगंज को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर बाजार की सड़को से मछली, मांस, शब्जी व फल बिक्रेताओं की दुकानें सड़क किनारे से हटाया गया था। जिसे नगर पंचायत के मुख्य पार्षद बिरेन्द्र बैठा ने अवैध रूप से 15 सौ रुपये मासिक किराया तय कर पुनः उन दुकानदारो की दुकाने लगवा दिया। वही कई नास्ते की दुकाने भी चल रही है। जिससे सड़क पर पुनः अतिक्रमण बढ़ गयी है व जाम की स्थिति उतपन्न हो गयी है। इसपर बिरेन्द्र बैठा ने कहा कि किराए की बात झूठी है। दुकानदारों के आग्रह पर होली पर्व तक राहत देते हुए दुकाने लगवाई गयी है जिसे होली बाद हटवा दी जाएगी। इसपर संज्ञान लेते हुए एसडीओ अमनप्रीत सिंह ने उन दुकानों को सड़क किनारे से अविलम्ब हटवाने की बात पालीगंज अंचलाधिकारी श्वेता कुमारी तथा नगर कार्यपालक पदाधिकारी को कही। मौके पर पालीगंज एसडीओ अमनप्रीत सिंह, एसडीपीओ प्रीतम कुमार, अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक आभा कुमारी, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद बिरेन्द्र बैठा, बीडीओ संजीव कुमार, दुल्हिन बाजार बीडीओ पंकज दीक्षित, बिक्रम बीडीओ प्रशांत कुमार, अंचलाधिकारी श्वेता कुमारी, दुल्हिन बाजार अंचलाधिकारी श्वेता सिन्हा, पालीगंज इंस्पेक्टर राजेश कुमार, दुल्हिन बाजार थानाध्यक्ष सोनू कुमार, ख़िरीमोड थानाध्यक्ष सैफीउल्लाह अंसारी, सुनील शर्मा, चन्दन वर्मा, संजय यादव व सुमेर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed