वैशाली में 72 कार्टून विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, कई धंधेबाज मौके से फरार

हाजीपुर। बिहार के वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के मरूई गांव में शराब की एक बड़ी खेप पहुंचने वाली है। सूचना मिलने पर एएलटी एफ की टीम ने पातेपुर पहुंच कर स्थानीय थाने के पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार को बल के जवानों को साथ लेकर उक्त गांव मरूई गांव में छापेमारी अभियान चलाया। जहां से पुलिस ने एक बंसबाड़ी में खड़े एक कंटेनर खड़ा देखा तथा सात आठ की संख्या में लोग कंटेनर से शराब की पेटियां अनलोड कर रहे थे।जैसे ही पुलिस कंटेनर के पास पहुंची ही थी की धंधेबाज इधर उधर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। इस दौरान पुलिस ने खदेड़कर तीन लोगो को पकड़ लिया। पुलिस ने कंटेनर से शराब अनलोड करने के लिए खड़ी एक मिनी ट्रक एवं दो बाइक को भी जप्त कर लिया। पुलिस द्वारा पकड़े गए व्यक्ति की पहचान कंटेनर चालक के रूप में राजस्थान के बाड़मेर जिला के बरवासर थाना क्षेत्र के सारला गांव निवासी शंभू राम के पुत्र जोग्ग राम एवं खलासी के रूप में उसी गांव के चना राम के पुत्र रूपा राम के रूप में हुई।

वही तीसरे व्यक्ति की पहचान पातेपुर थाना क्षेत्र के पातेपुर गांव निवासी बासुदेव सहनी के पुत्र किशन कुमार के रूप में हुई है।किशन कुमार द्वारा भागे व्यक्ति का पहचान पातेपुर निवासी मुकेश राय एवं दशरथ राय, मौदह चतुर गांव निवासी मनीष कुमार उर्फ लालू एवं सुरेंद्र सिंह उर्फ भिखारी सिंह, कस्तूरी सराय निवासी विकाश उर्फ बाबा, मंडई डीह निवासी धीरेंद्र सिंह, सोनू कुमार एवं जंदाहा निवासी मुकेश कुमार के रूप में किया गया। पुलिस इस मामले में आरोपियों के विरुद्ध नामजद प्राथिमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है। इस संबंध में पातेपुर थानाध्यक्ष राम शंकर कुमार शाह ने बताया कि थाने की पुलिस एवं ए एल टी एफ की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर थाना क्षेत्र के मरूई गांव से एक कंटेनर पर लोड कुल 72 काटून अंग्रेजी शराब बरामद किया है। हालाकि पुलिस के पहुंचने से पूर्व धंधेबाज काफी शराब खपा चुके थे। इस मामले में कुल 11 धंधेबाजों के विरुद्ध प्राथिमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

About Post Author

You may have missed