बोधगया में तिब्बती महिला को दुकानदार ने मारा थप्पड़ : पैसे के लेन-देन को लेकर हुई थी बहस, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

गया। विश्व विख्यात बोधगया में आने वाले पर्यटकों के साथ फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदार बदसलूकी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। वही यह ताजा मामला बोधगया के गांधी चौक का है। बताया जा रहा है कि महिला पर्यटक को एक दुकानदार थप्पड़ मार कर फरार हो गया है। वही दुकानदार के थप्पड़ से चोटिल महिला रोए जा रही है। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। बता दे की गांधी चौक के निकट मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तिब्बत की एक महिला भगवान बुद्ध को भेंट करने के लिए चादर खरीदने के लिए दुकानदार के पास पहुंची थी। वही लमजा खरीदने के दौरान दुकानदार व महिला पर्यटक के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर बहस होने लगी। इस बीच दुकानदार ने महिला पर्यटक को जोर से थप्पड़ जर दिया और वह दुकान को छोड़ कर भाग गया। इसके बाद महिला रोने लगी। उसे रोता हुआ देख अन्य पयर्टक महिला भी मौके पर पहुंच गई। दुकानदार के साथ हुई घटना को बताने लगी।

वही मौके पर भीड़ लगती देख ट्रैफिक पुलिस की महिला कांस्टेबल मौके पर पहुंची। उसने पीड़ित महिला से घटना के बात की जानकारी ली और जिस दुकानदार ने थप्पड़ मारा था, उसकी दुकान पर गई। लेकिन दुकानदार मौके से नदारद मिला। मौके पर मौजूद पर्यटकों ने बोधगया थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराने की सलाह तिब्बती महिला को दी। वही इधर बोधगया थाने में इस घटना के बारे में पूछे जाने पर बताया गया कि अब तक इस तरह की कोई शिकायत थाने में नहीं पहुंची है और न ही किसी व्यक्ति या कांस्टेबल की ओर से घटना की सूचना दी गई है।

About Post Author

You may have missed