सीवान के हुसैनगंज में पोखरे से युवती की लाश बरामद, मची सनसनी

सीवान। गुरुवार की सुबह पोखरे से एक युवती की लाश बरामद होने से पूरेे इलाके में सनसनी मच गई। घटना हुसैनगंज थाना के जुड़कन गांव की है। मृतका की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। जानकारी के अनुसार, जुड़कन गांव के कुछ युवक एक्सरसाइज करने के लिए गांव स्थित पोखरा के पास गए वहां पहुंचने पर उन्होंने एक युवती की लाश पड़ी हुई देखा। जिसके बाद उन्होंने गांव वालों को इसकी सूचना दी। पोखरे में युवती की लाश पड़ी होने की खबर मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वही घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बाद में लोगों ने इसकी सूचना हुसैनगंज थाना पुलिस को दी। जिसके बाद हुसैनगंज थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच शव को पोखरे से निकालने का काम शुरू किया। समाचार लिखे जाने तक युवती की पहचान नहीं हो सकी है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि किसी ने उसकी हत्या कर उसकी लाश को पोखरे में लाकर फेंक दिया होगा। वही यह भी चर्चा है कि युवती ने पोखरे में कूदकर खुदकुशी की होगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
