सिवान में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के करीबी की हत्या,पुलिस जुटी जांच में

सिवान। तिहाड़ जेल में बंद सिवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के करीबी पप्पू लाला के बेटे की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है।पुलिस के मुताबिक हत्या संदिग्ध परिस्थिति में हुई है।गोली पप्पू लाला के घर में ही उसके बेटे को लगी थी। शहर के अस्पताल रोड स्थित शहाबुद्दीन के करीबी पप्पू लाला के घर में उसके बेटे की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई। कल देर शाम हुई इस घटना की जानकारी लगते हीं सीवान शहर में भगदड़ मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम पप्पू लाला के घर गोली चलने की पड़ोसियों को आवाज सुनाई पड़ी। इसके बाद पड़ोसियों ने देखा कि पप्पू लाला के बेटे रोज उर्फ अवनीत को जख्मी हालत में अस्पताल लेकर जाया जा रहा है।जानकार सूत्रों ने बताया कि रोज को अस्पताल में डॉक्टरों ने जब मृत घोषित कर दिया तो उसके परिजन उसे लेकर भूमिगत हो गए। पप्पू लाला के घर मे ताला जड़ा हुआ है। सभी सदस्य घटना के बाद फरार हो गए हैं। मूल रूप से हुसेनगंज के सरेया के रहने वाले पप्पू लाला को एक समय सीवान में शहाबुद्दीन का खास माना जाता था।इस बार के चुनाव में भी शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब के चुनाव में पप्पू लाला में महत्वपूर्ण सक्रिय भूमिका निभाई थी। पुलिस मौत की घटना की अनुसंधान एवं जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि पारिवारिक विवाद में गोली मारने की बात सामने आ रही है। जाँच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। ज्ञात हो कि इसी वर्ष फरवरी माह में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के भतीजे यूसुफ को भी सिवान नहीं गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।युसूफ पूर्व सांसद के पुत्र ओसामा का खास था तथा पूर्व सांसद का भतीजा भी था।सिवान के टाउन थाना क्षेत्र में अपराधियों ने उसे गोली मार दी थी।

About Post Author

You may have missed