सिसोदिया की मुश्किलें बरकरार : शराब नीति मामले में एवेन्यू कोर्ट का फैसला, 5 दिन की ED कस्टडी बढ़ी

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बता दे की शराब नीति मामले को लेकर CBI के बाद ED ने सिसोदिया की कस्टडी बढ़ाने की मांग की थी, जिसे लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। वही राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया की रिमांड बढ़ाने का फैसला किया है। सिसोदिया को 5 दिन और ED की कस्टडी में रहना होगा। बता दें कि सिसोदिया पिछले 7 दिनों से ED के ही रिमांड पर थे। बता दे की ED ने सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए अदालत से 7 दिन की रिमांड बढ़ाने की मांग की थी। मिली जानकरी के अनुसार, ईडी की ओर से पेश हुए वकील ने अपनी दलीलें देते हुए सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगाए। ईडी ने कहा कि सिसोदिया ने अपना फोन नष्ट कर दिया था। ईडी ने कोर्ट से सिसोदिया की 7 दिनों की रिमांड बढ़ाने की मांग की है। वही ईडी ने कहा कि सिसोदिया ने अपना फोन नष्ट कर दिया था, इसलिए उनसे फिर से पूछताछ करने की जरूरत है।

About Post Author

You may have missed