केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद संपतचक बाजार में चाय दुकान पर पहुंच ली चाय की चुस्की

  • कोरोना को भगाने के लिए एकमात्र उपाय टीकाकरण

फुलवारी शरीफ। संपतचक के टीकाकरण केंद्र पर निरीक्षण करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कोरोना को भगाने का सबसे सरल उपाय टीकाकरण है। सभी लोगों को सरकार मुफ्त में कोविड-19 से बचाव का टीकाकरण करा रही है, जिसका फायदा उठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा थी कि योगादिवस पर हो रहे मेगा कोरोना टीकाकरण केंद्र पर मंत्री व सांसद जाएं और सबका हौसला बढ़ाएं।
गौरतलब हो कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सोमवार को केंद्रीय मंत्री सह पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के सांसद रविशंकर प्रसाद ने पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के कई स्वास्थ्य केंद्रों का जायजा लिया। इसी कड़ी में मध्य विद्यालय संपतचक के स्वास्थ्य केंद्र में कोविड टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे और टीकाकरण कराने आये लोगों, स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत की। इस दौरान कार्यकर्ताओं के आग्रह और मौसम का मिजाज देख केंद्रीय मंत्री संपतचक बाजार में एक चाय दुकान पर रुके और बारिश के सुहाने मौसम में चाय की चुस्की ली। इस दौरान मंत्री ने चाय दुकानदार का हाल चाल भी पूछा। चाय दुकानदार ने बताया कि उसके चार बच्चे हैं और सभी पढ़ाई करते हैं। मंत्री ने चाय दुकानदार का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कार्यकर्ता लोग हमें चाय पिलाने अपने घर ले जाना चाहते थे लेकिन हमने कहा कि नहीं हम फुटपाथ पर चाय दुकान में ही चाय पियेंगे।

About Post Author

You may have missed