बाढ़ : दो प्रखंडों में श्री विष्णु महायज्ञ प्रारंभ, निकाली गयी भव्य कलश शोभा यात्रा

बाढ़। बाढ़ के दो अलग-अलग प्रखंडों में बुधवार को श्री विष्णु महायज्ञ की शुरूआत की गयी है। पंडारक प्रखण्ड के परसांवा पंचायत में यज्ञ हेतु गाजे-बाजे, ढ़ोल-नगाड़े, हाथी-घोड़े के साथ डीजे पर बजते हुए भक्तिमय संगीत के बीच भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी। इसमें हजारों की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए तथा सैंकड़ों महिलाएं कलश को सिर पर लिए परसांवा से पैदल मार्च करते हुए बाबा उमानाथ मंडिर पहुंचे, जहां गंगा घाट से गंगाजल संकल्पित कराकर पुन: उसी भव्यता के साथ परसांवा यज्ञ स्थल पर शोभा यात्रा का समापन किया गया। परसांवा पंचायत में होने वाला नवदिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ 9 जून तक चलेगा। इस यज्ञ में भगवत प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी तथा आर्यावर्त भूखंड के मूर्धन्य एवं विद्वान कथावाचकों द्वारा नौदिवसीय रामकथा का भी आयोजन होगा।


वहीं दूसरी ओर बेलछी प्रखंड में भी श्री श्री 1008 महाविष्णु महायज्ञ के आयोजन हेतु भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी। यह यज्ञ 1 से 12 जून तक चलेगा। बुधवार को कलश यात्रा में सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष शामिल हुए। इस बाबत सड़कों पर भक्तों के लिए बड़े-बड़े स्वागत द्वार का निर्माण भी कराया गया है। शोभा यात्रा का नेतृत्व आयोजक उमेश राम चंद्रवंशी, सहयोगी हरिनारायण पासवान एवं सुनील पासवान इत्यादि लोग कर रहे थे।

About Post Author

You may have missed