PATNA : लाभुक के खाते से धोखा देकर निकाला आवास योजना का पैसा, पूछने पर पीड़ित को दिया जान मारने की धमकी, प्राथमिकी दर्ज

पालीगंज। पटना के खिरिमोड़ थाना क्षेत्र के जिनपुरा गांव के इंदिरा आवास लाभुक के खाते से आवास की प्रथम किश्त में से दस हजार रुपये धोखे से बिचौलिए द्वारा निकासी कर लिया गया। वहीं पीड़ित के द्वारा पूछे जाने पर बिचौलिए के द्वारा गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी। इस मामले में पीड़िता ने बुधवार को तीन लोगों के खिलाफ खिरिमोड़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के अनुसार खिरिमोड़ थाना क्षेत्र के मौरी पियरपुरा गांव निवासी विनोद मांझी की पत्नी आशा देवी के खाते में बीते 19 अप्रैल को इंदिरा आवास योजना के तहत आवास निर्माण कराने के लिए प्रथम किश्त की राशि 40 हजार रुपये आयी। वहीं 6 मई को गांव के ही मंटू यादव, विनय यादव व लालमोहन बिंद ने लाभुक के घर पहुंचकर कहा कि मुखिया पति अरुण यादव आपकी खाता में जो राशि आयी है, उसे चेक करने के लिए भेजे हैं। तीनों के कथनानुसार अशिक्षित महिला लाभुक आशा देवी ने मोबाइल के स्कैनर पर अंगूठा रखी। उसके बाद तीनों वहां से चला गया। जब आशा देवी अगले दिन डाढ़ापर गांव स्थित सीएसपी बैंक में पैसा निकालने पहुंची तो पता चला कि कल ही आपकी खाते से दस हजार रुपये की निकासी की गई है। जिसकी शिकायत लेकर जब पीड़िता मंटू यादव, विनय यादव व लालमोहन बिंद के पास गई तो तीनों ने मुखिया पति के कहने पर दस हजार रुपये निकलने की बात स्वीकार करते हुए पीड़िता को गाली गलौज किया व जान से मारने की धमकी दिया। जिसकी शिकायत पीड़िता ने पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज से किया। जिनके आदेश पर खिरिमोड़ थाने में उक्त तीनों के खिलाफ बुधवार को प्राथमिकी दर्ज किया गया है। इस मामले में खिरिमोड़ पुलिस ने बताई की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है।

About Post Author

You may have missed