मोतिहारी : बेखौफ अपराधी ने सुबह में टहलने गए किसान को मारी 3 गोली, इलाज के दौरान गई जान, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

मोतिहारी। बिहार के मोतिहारी जिले में अपराधी बेखौफ होकर लगातार घटनाओं को अंजाम देने में जुटे है। अपराधियों में पुलिस का खौफ समाप्त होते नजर आ रहा है। बता दे की आये दिन जिले में अपराधी घटना को अंजाम दे रहे है। विगत दिनों अपराधियो ने केसरिया में CSP लूट के दौरान ग्राहक को गोली मारकर घटना की अंजाम दिया। वही हरसिद्धि में दिनदहाड़े CSP लूट की घटना के दौरान दिनदहाड़े धांय धांय कर भाग खड़े हुए। पुलिस के अभी दोनों घटना में हाथ खाली ही था कि आज मधुबन थाना क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर निकले किसान की गोलियों से भूनकर अपराधियों ने हत्या कर दिया है। किसान की हत्या की खबर मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। वही जख्मी किसान को ग्रामीण इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में ले गए। जहाँ डॉक्टर ने किसान को मृत घोषित कर दिया। वही इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर आगजनी कर घंटो सड़क को जाम रखा। समाजसेवी व थाना पुलिस के वरीय पदाधिकारी के अथक प्रयास के बाद सड़क जाम को हटाया गया। बता दे की यह मामला मधुबन थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। हालाँकि पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर कारवाई में जुटी हुई है। हालाँकि पुलिस जिला के कई गंभीर कांडो के त्वरित उदभेदन में सफलता भी हासिल किया है। वही मिली जानकारी के मुताबिक मधुबन थाना क्षेत्र में पारालाईसिस से ग्रसित किसान सुबह में टहलने निकले थे कि एक लाल रंग की आपाची मोटरसाईकिल पर सवार 2 अपराधियों ने किसान विश्वनाथ राय को गोलियों से भून दिया। किसान को 3 गोली लगी है। अपराधियों के किये अन्धाधुंध फायरिंग में गर्दन के पिछले भाग में एक और 2 गोली सीने में लगी है। जिसके बाद इलाज के लिए स्थानीय लोग जख्मी किसान को मधुबन पीएचसी लेकर गये। जहां डॉक्टर ने किसान विश्वनाथ राय को मृत घोषित कर दिया।

वही मामला पूर्वी चम्पारण जिला के मधुबन थाना क्षेत्र के कृष्णानगर गांव के समीप की है। वही बताया जा रहा है कि किसान विश्वनाथ राय का एक भी संतान नहीं है और वह अपने भतीजे के साथ गांव में रहते थे। पिछले 2 महीने से पैरालायसिस के शिकार हो गए थे। जिसके इलाज के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा था और चिकित्सकों ने विश्वनाथ राय को ज्यादा से ज्यादा टहलने की सलाह दिया था। इसीलिए विश्वनाथ राय अहले सुबह टहलने के लिए निकलते थे। उसी दौरान आपाची मोटर साईकिल से आये 2 अपराधियों ने विश्वनाथ राय पर फायरिंग कर दिया जिससे सड़क पर गिर पड़े और उन्हें पीएचसी में इलाज के लिए लाया गया। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। बताया जाता है कि विश्वनाथ राय को गोली मारने के बाद अपराधी शिवहर की ओर फरार हो गये है। वही मधुबन थाना पुलिस मामले की जांच कर अपराधियों के धर पकड़ करने में जुटी है।

About Post Author

You may have missed