मुजफ्फरपुर में नगर निगम के खिलाफ सड़कों पर उतरे दुकानदार, किया प्रदर्शन, जानिए पूरा मामला

बिहार। मुजफ्फरपुर में नगर निगम के खिलाफ सदर अस्पताल रोड के दुकानदारों ने हल्ला बोल दिया है। सभी दुकानों को बंद कर दुकानदार सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस रोड में 52 दुकानें हैं। यही पर सिटी पार्क भी है। जिसका स्मार्ट सिटी के अंतर्गत जीर्णोद्धार किया जा रहा है। कुछ दिन पूर्व नगर आयुक्त के द्वारा तीन दुकानों को खाली करने का आदेश जारी किया गया था। कहा गया था कि सिटी पार्क जाने के लिए रास्ता का चौड़ीकरण करना है। इसलिए तीन दुकानों को खाली कर लें। अन्यथा निगम प्रशासन कार्रवाई करने पर विवश होगी। दुकानों पर नोटिस भी चस्पाया गया था। इसी के विरोध में गुरुवार को सभी दुकानदारों ने एकजुटता दिखाते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। सभी दुकानों को पूरी तरह बंद कर दिया गया है।

दुकानदार संघ के किशोर सिंह ने कहा कि यहां पर 52 दुकानें हैं, जो खासमहल की जमीन पर अवस्थित है। ये बिहार सरकार के अंतर्गत आती है। जिसका वे लोग टैक्स भी चुकाते हैं। ये निगम प्रशासन की जमीन नहीं है। हमलोग DCLR को ट्रेजरी के माध्यम से टैक्स देते हैं। सिटी पार्क में जाने के लिए पहले से रास्ता है। इसके बावजूद निगम प्रशासन द्वारा दुकानों को खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया है, जो सरासर गलत है। हमलोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। ऐसे में अगर दुकान भी छीन जाएगी तो क्या करेंगे। अगर हमारी मांगों को नहीं सुना गया तो हम हाइकोर्ट जाकर अपील करेंगे।

You may have missed