22 जनवरी से पटना में शुरू होगी शिक्षकों की काउंसलिंग, सबसे पहले मसौढ़ी में होगा नियोजन का कार्यक्रम

पटना। शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया पटना 22 जनवरी शुरू होगी। पटना के विभिन्न स्कूलों में नियोजन स्थल बनाया गया है। सबसे पहले मसौढ़ी प्रखंड में शिक्षकों का नियोजन होगा। विभाग की मानें तो 24 जनवरी को मसौढ़ी प्रखंड,​​​​ बाढ़, खुसरुपुर, पंडारक, पालीगंज में नियोजन किया जाएगा। 22 एवं 24 जनवरी को कक्षा छह से आठ तक के शिक्षकों का नियोजन किया जाएगा। 25 जनवरी को कक्षा एक से पांच वर्ग तक के लिए शिक्षकों का नियोजन किया जाएगा।

देखिये काउंसलिंग का पुरा कार्यक्रम

22, 24, 25 जनवरी को शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय गर्दनीबाग, पटना

​​​​​​​24,25 जनवरी को कमला नेहरू बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, पटना

24, 25 जनवरी को राजकीय बालक उच्च माध्यमिक+2 विद्यालय शास्त्री नगर, पटना

24,25 जनवरी को के बी सहाय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पटना

24, 25 जनवरी को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक बांकीपुर, पटना

25 जनवरी को बीएमपी-5 उच्च माध्यमिक विद्यालय पटना

25 जनवरी को दरोगा प्रसाद राय उच्च माध्यमिक विद्यालय पटना

25 जनवरी को राम लखन सिंह यादव पुनाईचक, पटना

25 जनवरी को राजकीय कन्या उच्च +2 विद्यालय शास्त्री नगर,पटना

25 जनवरी को कन्या मध्य विद्यालय अमला टोला गर्दनीबाग, पटना

25 जनवरी को रघुनाथ बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कंकड़बाग पटना में नियोजन किया जाएगा।

कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह करना है पालन

जिला शिक्षा अधिकारी अमित कुमार के अनुसार, काउंसलिंग को लेकर कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करना है। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का प्रयोग व सैनिटाइजर का प्रयोग हर हाल में सुनिश्चित करना है। इस दौरान, किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा।

About Post Author

You may have missed