पटना में दुकान बंद कर रहे दुकानदार की गोलियों से छलनी कर हत्या, पूरी रात इलाके में मची रही अफरा-तफरी

पटना। राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ थाना अंतर्गत एकता नगर पेट्रोल लाइन के पास स्थित एक जनरल स्टोर दुकानदार करीब 50 वर्षीय ददन पाल की बीती रात अपराधी ने उस वक्त गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी जब यह दुकान बंद कर रहे थे। ददन पाल की हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया वहीं पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वारदात की सूचना मिलते हैं मौका-ए-वारदात पर विक्रम सिहाग 112 डायल की दल बल के साथ पहुंचे और घटना के कारणों की पड़ताल में जुट गए। पुलिस ने सबसे पहले मृतक की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल पर ददन पाल के जनरल स्टोर की दुकान के शटर में गोलियों के छेद घटना की भयावहता बया कर रहे थे। दुकान के बाहर बहुत सारा खून भी बिखरा पड़ा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बदमाशों ने जनरल स्टोर दुकानदार ददन पाल को 4 गोलियां मारी है जिसमें सर छाती कनपटी समेत अन्य जगह शामिल है। घटनास्थल पर मौजूद ददन पाल के बड़े भाई मदन पाल ने बताया कि पैदल एक अपराधी मुंह पर गमछा लपेटे आया और दनादन ददन पाल को निशाना साधते हुए गोलियों की बौछार कर दी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी खोजा इमली के तरफ भागा। उन्होंने बताया कि आगे संभवत कोई बाइक सवार उसका इंतजार कर रहा था जिस बाइक पर बैठकर वह फरार हो गया। मृतक ददन पाल के बड़े भाई मदन पाल ने बताया की वर्ष 2022 में जनवरी माह में  राजनीतिक कारणों से उनके बेटे कुंदन पाल की भी फुलवारीशरीफ पेट्रोल पंप के पास एक लिट्टी की दुकान पर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया था। इतना ही नहीं इस बीच करोड़ी चक के रहने वाले फेकन पाल की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बता दें कि मृतक ददन पाल और इससे पहले हुई कुंदन पाल की हत्या के बाद करोड़ी चक का माहौल गरमाया हुआ था। मृतक ददन पाल और कुंदन पाल दनों आपस में चाचा भतीजा लगते थे और दोनों ही करोड़ी चक के मूल निवासी बताए जाते हैं।

मृतक के परिवार वालों का कहना है कि इससे पहले ददन पाल के भतीजा कुंदन पाल की हत्या नगर निकाय चुनाव को लेकर आपसी रंजिश में हुई थी। इस मामले में संभावित चुनाव के प्रत्याशी वार्ड नंबर 10 से करोड़ी चक के ही रहने वाले राकेश कुमार उर्फ पप्पू संलिप्तता कुंदन पाल की हत्या में सामने आई थी जिसके बाद से राकेश और पप्पू लगातार फरार चल रहा है। फुलवारी थाना पुलिस फेंकन पाल की हत्या के बाद सड़क जाम करने पुलिस पर हमला एवं सरकारी कार्य में बाधा करने के आरोप में 9 लोगों को रविवार को गिरफ्तार कर थाने ले गई थी।  बताया जाता है कि गिरफ्तार लोगों की जमानत सोमवार को हो गई और उसके चंद घंटों बाद ही कुंदन पाल के चाचा ददन पाल की भी गोलियों से छलनी कर दी गई। मृतक ददन पाल के परिवार वालों ने स्थानीय थाना पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक के परिवार वालों का कहना है कि कुंदन पाल उसके बाद फेकन पाल और उसके बाद ददन पाल की हत्या एक सोची-समझी रणनीति के तहत की जा रही है।

About Post Author

You may have missed