शराब के साथ महिला पकड़ी गई

पटना सिटी। चौक थाना की पुलिस ने देसी शराब से भरे बोतल के साथ महिला को पकड़ा है। थानेदार मितेश कुमार ने बताया कि बैग में भारी सामान ले जाने पर पुलिस को शक हुआ। उसे मोर्चा रोड में उसे रोक कर जब बैग की जांच की गई तो उसमें से 34 बोतल देसी शराब पाया गया। महिला मुंगेर की रहने वाली रेशमा देवी है। मामला दर्ज कर पुलिस उसे जेल भेज रही है।
1 thought on “शराब के साथ महिला पकड़ी गई”
Comments are closed.