October 9, 2024

‘हम’ में सागठनिक विस्तार, अमित पटेल प्रदेश सचिव और मुकेश चंद्र पटना ग्रामीण के अध्यक्ष बने

Patna: Hindustani Awam Morcha (Secular) leader Jitan Ram Manjhi addresses a press conference after releasing second list of candidates for the Bihar Assembly in Patna on Sunday. PTI Photo (PTI9_20_2015_000173A)

अमृतवर्षाः ‘हम’ के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री वृषिण पटेल ने प्रदेश संगठन का विस्तार करते हुए अमित पटेल को प्रदेश सचिव व मुकेश चंद्र को पटना जिला ग्रामीण हम का अध्यक्ष मनोनीत किया है यह जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने दी. इनके मनोनयन पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान, प्रदेश वरीय उपाध्यक्ष बी एल वैश्यन्त्री, प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव, अनामिका पासवान, महेंद्र सदा, रामविलास प्रसाद, मो मसूद रजा, जय शंकर शर्मा, रघुवीर मोची, सुभाष सिंह चंद्रवंशी, अनिल रजक, हेमलता पासवान, अजय सिंह, रवि भूषण उर्फ बेला यादव ,मो0 तनवीर उर रहमान, रामचंद्र राउत, राजेश गुप्ता, रामनिवास पाल, द्वारका पासवान, बसंत कुमार गुप्ता, श्याम सुंदर शरण, अंजनी पटेल, भीम सिंह ,धीरेंद्र कुमार मुन्ना, रितेश ठाकुर, दीपक कुमार, उपेंद्र सिंह शैलेश कुमार मिश्रा आदि नेताओं ने बधाई दी .

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

2 thoughts on “‘हम’ में सागठनिक विस्तार, अमित पटेल प्रदेश सचिव और मुकेश चंद्र पटना ग्रामीण के अध्यक्ष बने

  1. Pingback: pg slot
  2. Pingback: 918kiss

Comments are closed.

You may have missed