October 2, 2023

सिटी स्टेशन से मोर्चा रोड में विरोध के बीच हटा अतिक्रमण, निगम कर्मी के साथ पीएनबी के स्टाफ ने की हाथापाई

पटना सिटी (आनंद केसरी)। पिछले दो दिनों से सुस्ती के बीच अतिक्रमण हटाने का काम चला। गुरुवार को पटना साहिब स्टेशन से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया, जो मोर्चा रोड तक चला। इस दौरान दो जगह विरोध किया गया। पंजाब नेशनल बैंक के बाहर छज्जा बाहर था और बोर्ड भी। बाहर में कोई पार्किंग एरिया नहीं होने से बेतरतीब दोपहिया वाहन लगा था। बाइक को हटाने और रोड जाम होने की बात कहने पर लोग जुट गए। अतिक्रमण दल के पहुंचने के बाद जब छज्जा को तोड़ने  और बोर्ड को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई, तो बैंक कर्मियों के द्वारा विरोध दर्ज कराते हुए सरकारी काम में बाधा पैदा किया गया। दल में शामिल लोगों ने बताया कि बैंक प्रबंधक और कर्मियों के द्वारा हाथापाई की गई। हालांकि विरोध के बाद भी बोर्ड को तोड़ा गया।  बाहर पार्किंग नहीं होने और अनेक बाइक खड़ा होने पर जब हटाने की पहल की गई तो लोगों ने विरोध दर्ज किया। मगर डीसीएलआर अखिलेश कुमार, मधु कुमारी आदि की पहल पर शांति हुआ। दल प्रभारी मनोज कु सिंह और रितेश रंजन ने बताया कि इस दौरान एक लाख 48 हजार रुपया बतौर जुर्माना वसूल किया गया है। हालांकि ईओ सुशील कुमार की गैरमौजूदगी के कारण तत्काल एफआईआर नहीं कराया गया। घटना की सूचना और फोटो के आधार पर उनकी अनुमति के बाद सरकारी काम में बाधा डालने का मामला चौक थाना में दर्ज कराया जा सकता है। डीएम कुमार रवि के आदेशानुसार अभियान 4 अक्टूबर तक था। अब आगे में एक माह पर्व दशहरा, दीवाली, छठ को ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण को रोका जा सकता है और हटाये गए का मॉनिटरिंग किया जा सकता है। नगर निगम के ईओ सुशील कुमार मिश्र ने कहा कि अगले आदेश का इंतजार है।

About Post Author

4 thoughts on “सिटी स्टेशन से मोर्चा रोड में विरोध के बीच हटा अतिक्रमण, निगम कर्मी के साथ पीएनबी के स्टाफ ने की हाथापाई

  1. Pingback: rotary torso
  2. Pingback: bodytone

Comments are closed.

You may have missed