फतुहा : मानदेय बढ़ाने को लेकर सफाईकर्मियों ने एनजीओ के खिलाफ किया प्रदर्शन, आपसी सहमति के आधार पर हड़ताल लिया वापस

फतुहा। मानदेय बढ़ाने को लेकर नगर परिषद के सभी सफाईकर्मी पिछले तीन दिन से हड़ताल पर हैं। बुधवार को सफाई कर्मियों ने स्टेशन रोड में एकजुट होकर नगर निकाय के सफाई एनजीओ के खिलाफ प्रदर्शन किया तथा अपनी मानदेय बढ़ाने की मांग की। सफाई कर्मियों की माने तो नगर निकाय के सफाई एनजीओ के द्वारा प्रतिदिन तीन सौ रुपए दिए जाते रहें हैं, जिससे उनकी आवश्यकता की पूर्ति नहीं हो पाती है। सफाई कर्मियों ने प्रतिदिन अपनी मानदेय चार सौ रुपए करने की मांग की। इधर, प्रदर्शन के बाद नगर निकाय में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में वार्ड पार्षदों की एक कमिटी बना सफाई कर्मियों के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत करने का निर्देश जारी किया गया। बुधवार को शाम एनजीओ की उपस्थिति में कमिटी ने सफाईकर्मी के प्रतिनिधिमंडल से बात की। वार्ता के दौरान सफाईकर्मी को प्रतिदिन के दर से 325 रुपये मानदेय के साथ साथ पीएफ व बीमित करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद आपसी सहमति के आधार पर सफाई कर्मियों ने अपनी हड़ताल वापस ले लिया तथा गुरुवार से काम पर लौटने का निर्णय लिया। विदित हो कि सफाई कर्मियों की हड़ताल से वार्डों में साफ-सफाई का काम ठप था तथा कचरे का अंबार लग गयी थी।

About Post Author

You may have missed