फतुहा : SDO व DCLR ने अधिकारियों के साथ वज्रगृह व मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

फतुहा। आसन्न पंचायत चुनाव को देखते हुए फतुहा हाईस्कूल को वज्रगृह व मतगणना स्थल बनाया गया है। इसको लेकर बुधवार को पटनासिटी एसडीओ मुकेश रंजन व डीसीएलआर शिव रंजन प्रसाद अपने अन्य अधिकारियों के साथ फतुहा हाईस्कूल पहुंचे और वज्रगृह व मतगणना स्थल का निरीक्षण करते हुए भवन का भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने मतगणना कक्ष के लिए कमरे तथा ईवीएम रखने के लिए पदवार वज्रगृह के लिए स्कूल में बने कमरे का निरीक्षण किया। साथ हीं उन्होंने प्रवेश व निकास द्वार के साथ-साथ मतगणना स्थल पर पेयजल, शौचालय व लाइटिंग की व्यवस्था का भी जायजा लिया। विदित हो कि इस बार राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा चुनाव के बाद पदवार अलग-अलग वज्रगृह बनाने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है ताकि मतगणना के समय किसी तरह की अफरा-तफरी नहीं मचे।
निरीक्षण के दरम्यान एसडीओ मुकेश रंजन ने बताया कि वज्रगृह व मतगणना स्थल के भौतिक सत्यापन का विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा। विदित हो कि फतुहा प्रखंड के सभी पंचायत का त्रिस्तरीय चुनाव 29 नवंबर को होना है।

About Post Author

You may have missed