बिहार सरकार के शिक्षा विभाग में डेस्क बेंच सप्लाई में हो रहा करोड़ों का घोटाला : आनंद माधव 

पटना। बिहार प्रदेश कांग्रेस रिसर्च सेल के अध्यक्ष आनंद माधव ने प्रदेश के शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं।उन्होंने कहा है कि डेस्क और बेंच ख़रीदने के लिये शिक्षा को बिहार में 900 करोड़ आवंटन हुआ था। एक अनुमान के अनुसार 60% से अधिक आवंटन का घोटाला हुआ है। बिहार में शिक्षा विभाग भ्रष्टाचार के आकंठ डूबकर एक नई इबारत लिख रही है।विभाग को सीधा करने वाले अधिकारी एवं पूरी सरकार अपने स्वार्थ सिद्धि में लगी है। खराब क्वालिटी के डेस्क बेंच सप्लाई हर जगह किए जा रहे हैं। ईमानदार अधिकारियों के राज में ये लूट हो रही है। मुख्यमंत्री भी चुप्पी साधे हैं।कहीं चुनावी खर्च बच्चों के डेस्क बेंच से तो नहीं निकाला जा रहा है? इस सरकार में बेंच और डेस्क घोटाला उसका एक चैप्टर मात्र है। इसकी गहराई से जाँच हो और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। दरअसल शिक्षा विभाग एक एक्सपेरिमेंट की जगह हो गई है।एक ओर जहाँ शिक्षकों के साथ गुलामों सा व्यवहार किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर घपलेबाजी एवं घोटाला।

About Post Author

You may have missed