बिहार में शिक्षा बहाली को लेकर एसटीइटी अभ्यर्थियों का शिक्षा बचाओ यात्रा आज से, चंपारण से पटना तक होगी पदयात्रा

पटना। बिहार के शिक्षक अभ्यर्थी 3 वर्षों से बहाली की मांग कर रहे हैं। इसे देखते हुए एसटीइटी के अभ्यर्थी आज से शिक्षा बचाओ यात्रा की शुरुआत करने वाले हैं। अभ्यर्थियों का शिक्षा बचाओ यात्रा चंपारण से चलकर पटना के राजभवन आकर खत्म होगा। अभ्यर्थी आज से इसकी पैदल शुरुआत करेंगे। एसटीइटी अभ्यर्थियों का कहना हैं कि शिक्षा बचाओ यात्रा का उद्देश्य बिहार में सरकारी विद्यालयों का जो ध्वस्त शिक्षा मॉडल है उसको ठीक करना है। इसके साथ ही एसटीइटी के 30,675 मेरिट में आए योग्य शिक्षक की बहाली सरकार नहीं कर रही है, वहीं अयोग्य शिक्षकों के लिए नियमावली भी आ रही है, इसके लिए भी विरोध किया जाएगा। वही शिक्षा बचाओ, बिहार बचाओ’ नारे के साथ हम इस पदयात्रा पर चलेंगे। बड़े बड़े जो नेता होते हैं उनके बच्चे बाहर जाकर विदेशों में पढ़ते हैं जबकि बिहार के गरीब, दलित, मध्यमवर्गी लोगों के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं। बिहार सरकार को सरकारी विद्यालयों की चिंता नहीं है लेकिन हम लोग को है और इसलिए हमलोग यह यात्रा कर रहे हैं। बिहार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा विहीन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी हो गई है। सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई का वातावरण नहीं है। वही इसके साथ ही बिहार में शिक्षा का जो ध्वस्त मॉडल है उसमें सुधार करने के लिए सभी चंपारण जा रहे हैं। सभी ने सबसे पहले गांधी मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास खड़े होकर उनसे प्रेरणा ली कि जैसे उन्होंने चंपारण जाकर अंग्रेजों के खिलाफ सत्याग्रह शुरू की थी वैसे ही वे सब भी बिहार के शिक्षा की जो कुव्यवस्था है उसके खिलाफ जंग का एलान करेंगे।

About Post Author

You may have missed