सत्तार मेमोरियल बीएड कॉलेज में वृक्षारोपण वृक्ष धरा के आभूषण इनकी रक्षा करें – हाजी खुर्शीद हसन

फुलवारीशरीफ । फुलवारी शरीफ के सत्तार मेमोरियल कॉलेज आफ एजुकेशन में शनिवार को वृक्षारोपण के कार्यक्रम का शुभारम्भ करने के बाद चेयरमैन हाजी खुर्शीद हसन ने कहा हम सब का कर्तव्य है कि धरती के आभूषण वृक्षों का संरक्षण करें ताकि धरती की सुंदरता बरकरार रहे सके | पेड़ पौधों से ही तो मनुष्य का जीवन सुरक्षित रहेगा और जीव जंतु भी खुशहाल रहेंगे |पेड़ पौधों को तेजी से काटे जाने से ही आज प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ रहा है | उन्होंने कॉलेज में आये सभी लोगों से एक एक पेड़ लगाने और उसका संरक्षण करने की अपील की | कार्यक्रम में सबसे पहले हाजी खुर्शिद हसन और प्राचार्य डॉ ब्रजेश मिश्रा ने दर्जनों फलदार वृक्षों का रोपण किया गया | जिनमे आम पीपल जामुन बड़हल अमरुद जामुन कटहल निम् बरगद लीची आंवला आदि लगाया गया |
महाविद्यालय के प्राचार्य एवं भूगोलवेत्ता डॉ ब्रजेश मिश्रा ने कहा कि वर्तमान में पूरे भारत में जनसंख्या तेजी से बढ़ी है इसके चलते प्रदूषण का मानक भी खतरनाक स्तर पर पहुंची गयी है | बढ़ते प्रदुषण और वायुमंडल के खतरे को देखते हुए हर मनुष्य को वृक्षारोपण करना नितांत आवश्यक हो गया है | पेड़ पौधे नही रहने से कई प्रकार की बीमारीयों का प्रकोप बढ़ता है | उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में जितने भी पेड़ है प्रतिव्यक्ति पर 422 पेड़ आएंगे और भारतवर्ष की बात की जाए तो प्रति व्यक्ति 28 पेड़ का आकंडा है | कहा की हैरान करने वाली बात है की हर साल पांच करोड़ पेड़ लगाये जाते हैं जबकि हर साल दस करोड़ पेड़ काट दिए जाते हैं | कार्यक्रम में चेयरमैंन हाजी खुर्शीद हसन ने एमएड व बीएड के इंटर्नशिप करने आये प्रशिक्षुओं सहित सभी लोगों का आभार प्रकट किया | इस मौके पर उपस्थित लोगों में प्राचार्य दिवा फरहा , निशार अहमद ,मो नसीम , मो इम्तेयाज खान ,प्रो सुधीर कुमार , शरद कुमार , प्रो अरविन्द कुमार , प्रो राजीव कुमार , प्रो एहतेशाम निजामी , प्रो इफ्तेखार अहमद , , मो अफजल समेत अन्य प्रमुख रहे |

About Post Author

You may have missed