सारण शराबकांड में जांच करने आये मानवाधिकार आयोग की टीम न्यायसंगत और सवैधानिक : चिराग पासवान

  • सरकारी संरक्षण में शराब माफिया, शराब का धंधा कर रहे है : चिराग पासवान

पटना। लोजपा(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने मानवाधिकार आयोग की टीम का बिहार आना और सारण, सिवान और बेगूसराय में जहरीली शराब काण्ड की जांच करने को न्यायसंगत और सवैधानिक बताया है। चिराग ने कहा कि मै स्वंय घटना स्थल पर गया था। सारण जिला के मशरक में जहरीली शराब पिलाकर सैकड़ो लोगों की हत्या कराई गई। उससे सम्पूर्ण मानवता शर्मसार हुई है। वही जहरीली शराब थाना में जप्त स्प्रिट गायब कर बनाई गई थी। बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। फिर भी सरकारी संरक्षण में शराब माफिया, शराब का धंधा कर रहे है। घर-घर शराब की होम डिलीवरी हो रही है। पूरा बिहार जानता है। वही सारण में तो हद हो गया कि जहरीली शराब से मरने वाले लोगों को प्रशासन ने भय और दबाव डाल कर बिना पोस्टमार्टम कराये दाहसंस्कार करा दिया। ऐसा घटना पर पर्दा डालने के लिए किया गया। वही आगे चिराग ने बताया कि सैकड़ो लोगों की हत्या शराब पिलाकर की गई है।

इन सबों के हजारों परिवार के सदस्यों के सामने जीवन-यापन की समस्या उत्पन्न हो गई है। सभी अति गरीब परिवार के है। मानवता की हत्या हुई है। राज्य सरकार मृतकों की संख्या छिपा रही है। ऐसी स्थिति में मानवाधिकार आयोग जो सवैधानिक संस्था है उसे पूरा अधिकार प्रदत्त है कि ऐसे मामलों पर संज्ञान लें और कारवाई करें। जहरीली शराबकांड सरकार के संरक्षण में चल रहा है। शराब का धंधा का सत्य उजागर होने के भय से JDU सहित सरकार समर्पित कुछ दल मानवाधिकार आयोग का विरोध कर रहे है। यह राज्य और जनता के हितों के विरुद्ध है।

About Post Author

You may have missed