पीयूष गोयल के कथित बयान पर गरमायी सियासत, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने कहा- भाजपा बिहार से घृणा करती है

पटना। राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के कथित बिहार के अपमान वाले बायन को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है। इसकी बिहार की अस्मिता से जोड़ते हुए RJD प्रवक्ता और सांसद मनोज झा ने सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिखा है और पीयूष गोयल से मांफी की मांग की है। वही इस पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि BJP के लोग बिहार से घृणा करते हैं और बिहार का अपमान करते हैं। बता दे की RJD नेता व राज्यसभा सदस्य मनोज झा ने सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिखकर कहा है कि वे गोयल को माफी मांगने का निर्देश दें। वही मनोज झा ने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री गोयल ने टिप्पणी की है कि इनका बस चले तो देश को बिहार ही बना दे। वही आगे झा ने कहा कि गोयल का यह बयान बिहार के लोगों का अपमान है। उन्हें सभी लोगों से माफी मांगना चाहिए। झा ने पत्र में लिखा कि किसी को विश्वास नहीं होगा कि उच्च सदन के नेता जैसा व्यक्ति देश के महानतम राज्यों में से एक के बारे में ऐसी राय रखता है। गोयल का यह बयान बिहार के प्रति केंद्र के अपमानजनक दृष्टिकोण का व्यक्त करता है।

वही आगे मनोज झा ने कहा कि बिहार को लेकर लंबे समय से जारी पूर्वाग्रह व उपेक्षा को खत्म करने के लिए राष्ट्रीय सहानुभूति और चिंता की जरूरत है न कि ऐसी असंवदेनशीलता की। गोयल का बयान पूरी तरह अनुचित है। झा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकारों ने हमेशा बिहार की उपेक्षा की और बिहारियों को दोयम दर्जे का नागरिक माना। वहीँ आगे झा ने राज्यसभा सभापति व उपराष्ट्रपति धनखड़ से आग्रह किया कि वे गोयल के बयान को सदन के रिकॉर्ड से निकालने का आदेश दें और उन्हें माफी मांगने को कहें। ऐसे कदम उठाएं कि किसी अन्य राज्य के लिए केंद्र सरकार ऐसी बातें न कहे।

About Post Author

You may have missed