खनन माफियाओं पर पटना पुलिस का चला हंटर, 14 गिरफ्तार

बख्तियारपुर/बाढ़। बख्तियारपुर के गंगा घाटों पर अवैध बालू खनन के खिलाफ पटना पुलिस का हंटर चला। पटना पुलिस ने खनन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए वहां काम कर रहे हैं मुंशी समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। बाढ़ की सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के नेतृत्व में उक्त कार्रवाई की गई है। लिपि सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि खनन माफियाओं द्वारा बड़े पैमाने पर बख्तियारपुर के सालिमपुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर इलाके में अवैध रूप से बालू का अवैध खनन किया जा रहा है। सूचना मिलने के उपरांत एएसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थानों पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान 14 लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं सात ट्रैक्टर जिस पर बालू लदा था, एक पोकलेन, एक जेसीबी, एक मोटरसाइकिल और दो हाईवा गाड़ियों को भी जब्त किया गया है।

लिपि सिंह ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछने पर पता चला कि इस खनन का कॉन्ट्रैक्ट संजय यादव का है, जबकि कोई मुलायम सिंह नामक व्यक्ति के लिए यह लोग काम करते हैं। खनन कार्य में लिप्त लोगों के पास अनुमति पत्र नहीं था। उसके बाद सालिमपुर थाना को बुलाकर हिरासत में लिए गए लोगों और जब्त वाहनों को उनके हवाले करते हुए सालिमपुर थाना को सबों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का भी निर्देश दिया है। छापामारी अभियान में एएसपी के साथ सुरक्षा गार्ड और गोरखा जवान शामिल थे।

About Post Author

You may have missed