सम्राट चौधरी ने सीएम आवास पर मुख्यमंत्री से की मुलाकात, बीजेपी की ओर से मंत्रियों की लिस्ट सौंपी

पटना। बिहार में एनडीए में सीट शेयरिंग का मामला सुलझने के बाद आज नीतीश कैबिनेट का होगा। चर्चा है कि दोपहर 3 से 4 बजे के बीच में शपथ ग्रहण समारोह संभव है। जिसमें जेडीयू और बीजेपी के करीब डेढ़ दर्जन विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। बताया जा है कि बीजेपी के जिन-जिन विधायकों को मंत्री बनाया जाना है। उनके पास फोन भी पहुंचने लगे हैं। अब बीजेपी की भी सूची लगभग तैयार हो गई है। वहीं जेडीयू के कोटे से मंत्री बनने वालों की लिस्ट पहले से तैयार है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश से उनके आवास पर मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश को बीजेपी कोटे के 12 नामों की लिस्ट सौंपी है। संभावना जताई जा रही है कि 3 से 4 के बीच मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। सूत्रों की माने तो मंत्रिमंडल विस्तार में जेडीयू कोटे के सारे मंत्री रिपीट होंगे। सिर्फ संजय झा की जगह महेश्वर हजारी की वापसी होगी। वहीं, बीजेपी में कई चेहरों के बदलने की चर्चा है। नितिन नवीन, मंगल पांडेय, लेसी सिंह, अशोक चौधरी को मंत्री बनाया जा सकता है। सूत्रों से यह भी जानकारी मिल रही है कि कुछ नए चेहरे सामने आएंगे। खासकर नए एमएलसी को भी मंत्री पद मिल सकता है। ओबीसी और ईबीसी वर्ग साधने के लिए नए चेहरे सामने आनी की उम्मीद है। एनडीए सरकार का कैबिनेट विस्तार गुरुवार को टल गया था। ऐसा बताया गया था कि बीजेपी की लिस्ट तैयार नहीं थी। जबकि जेडीयू की लिस्ट पहले से तैयार थी। कैबिनेट विस्तार टलने के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे थे। आरएलजेपी के समस्तीपुर से सांसद प्रिंस राज का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है। वहीं जीतन मांझी की पार्टी हम को भी एक मंत्री पद मिल सकता है। क्योंकि जीतन मांझी कई दिनों से कम से कम मंत्री पद की डिमांड करते आ रहे हैं। और कह चुके हैं कि कम से कम दो रोटी चाहिए। बता दे की डेढ़ महीने पहले नीतीश कुमार ने नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। और बिहार की राजनीति में रिकॉर्ड कायम किया था। उनके साथ बीजेपी सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।

About Post Author

You may have missed