त्योहार में शिक्षकों पर मेहरबान सरकार, बिहार के सभी शिक्षकों को मिलेगा वेतन
अमृतवर्षाः दशहरा के मौके पर सरकार बिहार के शिक्षकों पर मेहरबान दिखायी दे रही है। सरकार ने बिहार के शिक्षकों को खुशियों की बड़ी सौगात दी है। बिहार सरकार ने दशहरा में सभी शिक्षकों को वेतन देने का फैसला किया है. सभी वर्ग के शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग ने रुपये जारी कर दिये हैं. इसमें राजकीय, राजकीय जिला स्कूल, राजकीयकृत, परियोजना, उच्च विद्यालयों और राजकीय कन्या उच्च विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के वेतन एवं भत्ता के लिए 122 करोड़ 91 लाख 17 हजार रुपये जारी कर दिये गये हैं.
ये रुपये सिर्फ विधिवत बहाल हुए शिक्षकों के लिए ही जारी किये गये हैं. अगर किसी शिक्षक के वेतन में फर्जीवाड़ा या गलत राशि निकासी की किसी तरह की घटना घटती है, तो उसकी पूरी जिम्मेवारी संबंधित निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी की होगी. सभी स्कूलों और नियोजन इकाईयों को वेतन से संबंधित आदेश का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है. सभी मासिक व्यय विवरणी अगले महीने की 10वीं तारीख तक भेजने के लिए कहा गया है.