PATNA : पंचमुखी हनुमान मंदिर के स्थापना दिवस पर सामूहिक सुंदर कांड पाठ का आयोजन

पटना। राजधानी के गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर का 31वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधम से मनाया गया। इस मौके पर महावीरी ध्वजा स्थापित किया गया तथा 501 आवृति सुंदर कांड पांठ किया गया। इस संबंध में गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी प्रबंध न्यास समिति के अध्यक्ष व पूर्व विधान पार्षद डॉ. रणबीर नंदन ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के स्थापना दिवस पर 501 आवृति सुंदर कांड पाठ व भंडारे का आयोजन किया गया। जहां सैकड़ों की संख्या में स्थानीय महिला-पुरुष ने बैठकर पाठ किया और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार व पूर्व मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने ठाकुरबाड़ी आकर पूजा अर्चना की। इस मौके पर मंदिर के मुख्य पुजारी सत्यप्रकाश पांडेय ने बताया कि मंदिर प्रांगण में आज के ही दिन 1992 को पंचमुखी हनुमान मंदिर की स्थापना हुई थी, तब से लगातार 25 वर्ष से हर मंगलवार व शनिवार को सामुहिक सुंदरकांड का पाठ यहां हो रहा है। इस मौके पर विकास तिवारी, विमेलश मिश्रा सहित कई पंडितों ने महावीर जी की पूजा अर्चना कर सुंदर कांड का पाठ किया।

About Post Author

You may have missed