सदन में बोले उपमुख्यमंत्री : विपक्षी सदस्यों को विकास की बातों से कोई सरोकार नहीं

पटना। बिहार विधानसभा में शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2022-23 के बिहार बजट पर विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री-सह-वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बिहार का बजट विकास की गाथा एवं भविष्य की दृष्टि है। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, उद्यमिता, रोजगार के अवसर, महिला सशक्तिकरण, युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में सभी वर्गों के कल्याण और विकास के प्रावधान सुनिश्चित किए गए हैं।
उपमुख्यमंत्री द्वारा दिए जा रहे उत्तर के दौरान विपक्षी सदस्य सदन से बहिर्गमन कर गए, जिस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि विपक्ष के सदस्यों को बिहार के विकास की बातों से कोई सरोकार नहीं है। लफ़्फाजी के सरोकारी लोगों का विकासशील बिहार के कार्यों से कोई वास्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार में अब लालटेन नहीं, बिजली का बल्ब जलता है। फोटो कॉपी के चंद पन्नों से नहीं चलता है बिहार। उन्होंने कहा कि राजग की सरकार ने पिछले 16 वर्षों में बिहार को विकास के जिस पैमाने पर खड़ा किया है, उसे बिहार की जनता महसूस कर रही है।

About Post Author

You may have missed