राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने का स्क्रिप्ट RRS ने लिखा, अगले चुनाव में संविधान बचाने की होगी लड़ाई : पप्पू यादव

पटना। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त होने के बाद राजनीति गरमायी हुई है। एक ओर बीजेपी सभी जगहों पर घूम- घूमकर बताने में लगी है कि राहुल गांधी ने देश में अति पिछड़ों का अपमान किया। जबकि कांग्रेस भी बीजेपी की सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं को समाप्त करने का आरोप लगा रही है। वहीं जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव ने बीजेपी की सरकार पर बड़ा हमला बोला है। जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि राहुल गांधी के सदस्यता समाप्त होने की बात अब नहीं है। अब 2024 में लोकसभा चुनाव में संविधान बचाने का सवाल है। जिसका स्क्रिप्ट आरएसएस की ओर से पहले ही लिखी जा चुकी है। पप्पू यादव ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त होने के बाद आरएसएस ने घर खाली कराने का स्क्रिप्ट लिखा। उसी तरह से 2024 के चुनाव को बीजेपी को जिताने के लिए पूरे देश के लोकतांत्रिक व्यवस्था और आवाज को समाप्त कर किसी तरह ईवीएम के जरिये मोदी को जिताने के लिए कोशिश की जाएगी। आगे उन्होंने कहा कि वे लोग किसी भी तरह से आरक्षण को खत्म करेंगे। देश के संविधान को बदल देंगे। सारी लोकतांत्रिक व्यवस्था को समाप्त कर अमेरिका के पैटर्न पर राष्ट्रपति प्रणाली का चुनाव करवायेंगे।

 

 

About Post Author

You may have missed