रोटरी क्लब आॅफ पटना की ओर से पटना एम्स में पौधारोपण किय गया।

फुलवारीशरीफ।एम्स के उपाधिक्षक और इमरजेंसी एंड ट्राॅमा के हेड डा अनील कुमार ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा की जिम्मेदारी सिर्फ सरकार की नहीं, बल्कि हम सबका दायित्व है। हम पहले से ज्यादा सजगता और सक्रियता के साथ पर्यावरण को संरक्षित करने, बचाने व सजाने की दिशा में प्रयास करें व पेड लगाने और बचाने का संकल्प लें। गुरूवार को रोटरी क्लब आॅफ पटना की ओर से पटना एम्स परिसर में पौधारोपण करने के बाद डा कुमार ने कहा कि प्रकृति की सबसे बड़ी सौगात हमारा पर्यावरण है। पर्यावरण नहीं होगा तो पृथ्वी में जीना संभव नहीं होगा। पर्यावरण का हमारे जीवन से गहरा संबंध है। हमें प्रकृति की इस अमूल्य देन को बचाना होगा और पर्यावरण को स्वच्छ रखने में हर को योगदान देना होगा। उन्होंने लोगों से प्रकृति के साथ जुड़ने का आह्वान किया ।रोटरी क्लब की चेयरमैन डा नीना कुमार ने कहा कि क्लब एम्स परिसर में पांच सौ पौधा लगाने का लक्ष्य रखा है।पहले चरण मे सौ पौधे लगाये गये है। गुलमोहर, आंवला, सिंदूरी, अशोक, एलोवेरा प्रजाति के साथ औषधि युक्त के अलावे पीपल ,नीम के पौधे भी शामिल है। ।उन्हों ने कहा कि औद्योगिकीकरण ने जहां वायु प्रदूषण बढ़ाया है, वहीं जंगलों में वृक्षों की संख्या घटी है जिसके कारण धरती ग्लोबल वार्मिग के खतरे से गुजर रही है, इसलिए हम लोगों को चाहिए कि अधिक से अधिक पौधे लगाएं तथा उन्हें वृक्ष होने तक देखभाल करें। इसके लिए समाज के हर व्यक्ति को संकल्पित व जागरूकता पैदा करना होगा । इस मौके पर एम्स के ईएनटी विभाग के सहायक प्रोफेसर डा भारततेन्दु भारती ,ब्लड बैंक की डा नेहा ,क्लब की सचिव डा नम्रता कुमारी , डा अरबिंद कुमार डा रेश्मी मंडल , अंजु राय ,डा अमुल पुष्प समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed