फतुहा : बेटी के बर्थडे पर बन रहा था भोजन, गैस सिलेंडर से लगी कमरे में आग, 5 झुलसे

फतुहा। सोमवार की शाम जेठुली में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर से घर में आग लग गयी और देखते ही देखते आग की लपटे पूरे कमरे को अपने चपेट में ले लिया। खिड़कियों में लगे शीशे भी पीघलकर नीचे की ओर टपकने लगे। आग की लपटें इतनी तेज हो गयी कि पड़ोस का भी एक घर चपेट में आकर आंशिक रुप से क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में कमरे में मौजूद एक महिला गंभीर रुप से झुलस गयी और तीन वर्षीय बच्ची समेत तीन आंशिक रुप से झुलस गये। घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग जुटे तथा आग बुझाने की भारी मशक्कत की। आग पर काबू पाते ही लोगों ने सभी झुलसे लोगों को कच्ची दरगाह के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। इस दौरान एक 22 वर्षीय महिला की स्थिति अत्यंत नाजुक रहने के कारण पटना पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया।
जख्मी लोगों में जेठुली निवासी पिंटू कुमार की 22 वर्षीय पत्नी पूनम कुमारी, उसकी तीन वर्षीय बेटी पीहू कुमारी, पिंटू के पिता रामप्रवेश लहेरी तथा मां गिरिजा देवी शामिल हैं। पूनम की हालत चिंताजनक है। बताया जाता है कि पिंटू कुमार अपने परिवार के साथ कच्ची दरगाह में फुटपाथ पर फेरी का दुकान चलाता है तथा जेठुली पेट्रोल पंप के सामने गली में किराए पर परिवार के संग रहता है। सोमवार को उसकी बेटी पीहू कुमारी का बर्थडे था। इसी मौके पर शाम को पूनम कुमारी अपने सास गिरिजा देवी के साथ मिलकर खाना बना रही थी तभी गैस सिलेंडर लीक करने लगा तथा देखते ही देखते घर में आग लग गई।

About Post Author

You may have missed