सीएसपी कर्मी से लूट मामले का खुलासा : पटना पुलिस ने 72 घंटे के अंदर पांच लुटेरे को किया गिरफ्तार

  • देशी कट्टा, बाइक, चार मोबाइल, पांच ब्लैंक चेक, नगद रुपये बरामद

पालीगंज। तीन दिनों पूर्व पटना के खिरीमोड़-पालीगंज मुख्य सड़क पर ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मी के साथ हुए लूट की घटना को पालीगंज पुलिस ने मंगलवार को 72 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया। पुलिस ने लूट कांड में प्रयुक्त एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, चार मोबाइल, एक बाइक व पीड़ित का पांच हस्ताक्षरयुक्त बैंक चेक सहित नगद रुपये, एसबीआई का एटीएम कार्ड के साथ पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है।


मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पालीगंज डीएसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि बीते 29 अप्रैल को अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल के बल पर पालीगंज थाना क्षेत्र के नगमा गांव के पास पाली-अटौलह मुख्य सड़क पर एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मी मनकुड़ा गांव निवासी धनंजय कुमार से 2 लाख 81 हजार रुपये लूट लिया था। जिसके बाद सीएसपी संचालक कौरी गांव निवासी निरंजन कुमार ने पालीगंज थाना में 30 अप्रैल को अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया। वहीं अनुमंडल प्रशासन की ओर से अनुसंधानकर्ता प्रदीप कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। प्रदीप कुमार ने खिरीमोड़ थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार के सहायता से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन शुरू किया। इस दौरान चोरी में प्रयुक्त बाइक नंबर के आधार पर कार्य करते हुए पुलिस ने बिक्रम थाना क्षेत्र के दादोपुर गांव निवासी मनोज यादव के पुत्र राहुल कुमार को गिरफ्तार किया। उसके बाद राहुल के निशानदेही पर पालीगंज के पिपरदाहा गांव निवासी शैलेन्द्र यादव के पुत्र गोलू कुमार, पाठक मिल्की गांव निवासी सत्येंद्र यादव के पुत्र बिट्टू कुमार, चकिया गांव निवासी सर्वेन्द्र यादव के पुत्र रिपु कुमार, पसिया बिगहा गांव निवासी सह पालीगंज के एसबीआई बैंक के गार्ड विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उन लुटेरों के पास से चोरी में प्रयुक्त एक बाइक, एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, चार मोबाइल सहित पीड़ित का पांच हस्ताक्षर युक्त ब्लैंक बैंक चेक, नगद रुपये व एटीएम कार्ड बरामद हुआ है।

About Post Author

You may have missed