नीतीश राज में सड़कों-आधारभूत संरचनाओं का हुआ अभूतपूर्व विकास,जदयू प्रदेश सचिव राजेश तिवारी ने कहा

पटना।बिहार प्रदेश जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश सचिव राजेश तिवारी ने कहा कि विकास का प्रमुख आधार सड़क होता है।इस दिशा में प्रदेशभर में सड़क निर्माण का काफ़ी काम हुआ है।बिहार में कभी गड्ढे में सड़क या फिर सड़क में गड्ढे वाली स्थिति थी। लेकिन आज स्थिति यह है कि राज्य के किसी भी जिले से राजधानी में चार से पांच घंटे में पहुंचा जा सकता है ।नीतीश सरकार में प्राथमिकता के आधार पर सड़को के विकास का काम किया जा रहा है। राज्य के जिन सुदूरवर्ती स्थानों में जहां जाने के लिए सड़क नहीं थी।वहीं आज चमचमाती सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।
श्री तिवारी ने कहा कि किसी भी राज्य के सर्वांगीण विकास में सड़क निर्माण की मुख्य भूमिका होती है। मुख्यमंत्री नीतीश सरकार ने शुरू से इस दिशा में कार्य करते हुऐ बिहार राज्य में सड़क परिवहन को सुरक्षित, सुगम, सुखद एवं सुविधायुक्त बनाने की दिशा में सड़क निर्माण के विकास पर कार्य किया है।राज्य के सभी उच्च पथों को सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण की योजना पर कार्य किया जा रहा है। इस दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुये विभिन्न नदी पर रेल-सह-सड़क-पुल बनाकर यातायात को सुगम बनाया जा रहा है। राज्य में सड़कों के माध्यम से आधारभूत व्यवस्था की सुदृढ़ीकरण पर भी जोर दिया है। टोला सम्पर्क योजना का मुख्य उद्देश्य गांवों में सड़कों का निर्माण कर उन्हें शहरी सड़कों से जोड़ना है।गांवों को शहरों से जोड़ने का क्रम निरंतर जारी है। सरकार की ओर से गांव में पक्की सड़कों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है।नीतीश सरकार ने इस दिशा में काफी सराहनीय कार्य किया है।

About Post Author

You may have missed