January 29, 2026

ए टू जेड का झुकाव राजद की ओर : एजाज अहमद

पटना। राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव तथा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर विश्वास करते हुए लोग बड़े पैमाने पर पार्टी से जुड़ रहे हैं। सदस्यता अभियान में ए टू जेड का झुकाव राजद के प्रति देखने को मिल रहा है और सभी वर्गों की ओर से इसकी स्वीकार्यता मिली है।
एजाज अहमद ने यह भी बताया कि पार्टी के द्वारा प्रथम चरण में दो दिवसीय सदस्यता अभियान 12 एवं 13 मई को राज्यभर में चलाया गया। जिसमें सभी जिलों के प्रखंडों के अंतर्गत दो-दो पंचायतों और वार्ड स्तर पर पूरी मुस्तैदी के साथ पार्टी नेताओं के द्वारा सदस्यता अभियान को समर्थन मिला है।
इसी क्रम में पटना के आर ब्लॉक में राजद के प्रदेश महासचिव सह पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी के नेतृत्व सघन रूप से सदस्यता अभियान चलाया गया। इस दौरान सैकड़ों लोगों को राजद की सदस्यता ग्रहण कराई गई। मौके पर निराला यादव, डॉ. प्रेम कुमार गुप्ता, राजेश पाल, कृष्णा ठाकुर, आनंदी कुमार यादव, नितिराज गांधी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

You may have missed