PATNA : डीएम का आदेश, कहा- गर्मी से पहले बंद परे चापाकलों का हो मरम्मत

पटना। गर्मी से पूर्व बिहार मौसम विभाग के जारी अलर्ट के बाद मौसम में लगातार बदलाव और भीषण गर्मी के पूर्व पेयजल की समस्या से निपटने को लेकर प्रखंडों में चापाकल मरम्मति दलों को हरी झंडी दिखा कर पटना DM ने रवाना किया है। बता दे की भीषण गर्मी की संभावना के पूर्व आम लोगों के पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए सरकार द्वारा जगह-जगह लगाए गए डेढ़ हजार से ज्यादा खराब चापकलों की मरम्मति के लिए चापाकल मरम्मति दलों को पटना जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। वही DM ने बताया की पटना में 1 हजार 500 से अधिक चापानल को मरमम्ती किया जाना है। जिससे लोगो को भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या का सामना नहीं करना पडेगा। ये सभी अंचल, प्रखंडों, पंचायतों में जाकर लगे चापानलो की मारमति का कार्य शुरू करेंगे। वही किसी जनप्रतिनिधि सहित आम जान द्वारा चापानलों की मारमति सूचना पर भी कार्य किया जाना है।

About Post Author

You may have missed