बिहार के युवाओं के लिए आया नौकरी का सुनहरा अवसर, जल्द होगी पारा मेडिकल स्टाफ के 7000 पदों पर बहाली

पटना। बिहार में जल्द ही पारा मेडिकल स्टाफ के पदों पर भर्ती होगी। ताजा रिपोर्ट के अनुसार बिहार में पारा मेडिकल स्टाप के 7000 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसको लेकर विभाग ने तैयारियां भी शुरू कर दी है और बहुत जल्द इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी की जाएगी। जानकारी के अनुसार बिहार में पारा मेडिकल स्टाप के पदों पर तकनीकी सेवा चयन आयोग के माध्यम से भर्ती की जाएगी और इसके लिए चयन आयोग के पास स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रस्ताव भेज दिया गया है। बहुत जल्द चयन आयोग अपने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर सकता है।

जानिए किन पदों पर होगी बहाली

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत फार्मासिस्ट के 1539 पद, जबकि ड्रेसर के 1638 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। वहीं, ओटी सहायक के 1096 पद, ईसीजी तकनीशियन के 163 पद और लैब टेक्नीशियन के 1772 पदों पर भर्ती होगी। आपको बता दें कि ड्रेसर के लिए योग्यता मैट्रिक पास है, जबकि शेष अन्य पदों के लिए इंटरमीडिएट विज्ञान एवं संबंधित क्षेत्र में विशेष योग्यता निर्धारित की गयी है। इसके बारे में पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में दी जाएगी। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इक्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

About Post Author

You may have missed