जमीन करोबारी हत्याकांड : हत्यारे शुटरो के करीब पहुंची पटना पुलिस, हिरासत में लेकर हो रही संदिग्ध अपराधियो से पूछताछ

पटना(अजीत)। फुलवारीशरीफ मौर्य बिहार निवासी जमीन करोबारी सह बिल्डर आलोक कुमार हत्या कांड में पुलिस टीम CCTV कैमरा के आधार पर छानबीन करते हुए हत्यारों तक पहुंचने का दावा कर रही है। वही इस मामले में शामिल 5 अपराधियों में से संदिग्ध 2 को पुलिस ने पकड़ लिया और इनके पास से हथियार भी बरामद किए जाने की बात सामने आ रही है, हालांकि अभी इस मामले में कोई पुलिस अधिकारी कुछ भी स्पष्ट रूप से पुष्टि नहीं कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए अपराधियों को को गुप्त स्थान पर रख कर पुलिस पूछताछ कर रही है। वही इस मामले में जांच कर रही पुलिस ने पाया कि हत्या करने के लिए हत्यारों का दल मौर्य बिहार से पीछा कर रहे थे और इनकी योजना जाम के कारण बेली रोड के पहले हत्या कर देनी थी। हत्यारे 4स्थानों पर CCTV कैमरा में कैद हुये हैं। शनिवार को आलोक कुमार के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। परिजन शव लेकर मौर्य बिहार कॉलोनी आये जहां शव देख कर मां पत्नी दहाड़ मार कर रोने लगी। शव आते ही पूरा मोहल्ला अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ा। शव को देखते ही पत्नी शव से लपट कर दहाड़ मार कर रोने लगी। वहीं वृद्ध मां को सहारे से बेटे के शव तक उनकी जिद पर लाया गया। मां अपने बेटा का अंतिम बार चेहरा देखना चाह रही थी। बेटा शौर्य व बेटी का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। बच्चे कभी अपने पिता के शव के पास चेहरा देख निहारते दुलारते उठाने का भरसक प्रयास करते और रोने लग जाते तो कभी बिलखती मां को संभालते। परिवार जनों और उनके घर सुरक्षा बढ़ा दी गई है किसी तरह के बवाल या हंगामा होने की स्थिति में नौबतपुर, जानीपुर, फुलवारीशरीफ, खगौल, रूपसपुर व दानापुर थाना अध्यक्ष DSP फुलवारी व एएसपी दानापुर समेत भारी फोर्स को भी लगाया गया था।

About Post Author

You may have missed