राज्यसभा मामले पर बोले आरसीपी सिंह : मैं पहले भी जेडीयू में था, अभी भी हूं, सीएम नीतीश से कोई मतभेद नही

पटना। केन्द्रीय मंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह फिर से राज्यसभा जाने को लेकर आश्वस्त दिख रहें हैं और उन्हौने कहा कि मीडिया में चल रही खबर सिर्फ कयासों पर आधारित हैं। इसके साथ ही उन्हौने सीएम नीतीश कुमार और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से किसी तरह की दूरी से इंकार किया है। आरसीपी सिंह ने कहा कि कयासों के आधार पर खबर चलाना सही नहीं हैं। वे सीएम नीतीश कुमार की सहमति से केन्द्र में मंत्री बने हैं। कोई सांसद अकेले मंत्री कैसे बन सकता है। नीतीश बाबू की सहमति से फिर से राज्यसभा जाऊंगा। किसी के कहने से कुछ नहीं होगा।
नीतीश बाबू की सहमति से फिर से राज्यसभा जाऊंगा, किसी के कहने से कुछ नहीं होगा
वही ट्वीटर हैंडल से जेडीयू का नाम हटाने के सवाल पर आरसीपी सिंह ने कहा कि वह मंत्री के ऑफिसियल ट्वीटर हैंडल है और उसमें प्रधानमंत्री का पद पहले से ही है। इसमें किसी तरह की तब्दीली नहीं हुई है। मैं पहले भी जेडीयू में था ।अभी भी जेडीयू में हूं और आगे भी जेडीयू में ही रहूंगा।कैबिनेट की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली आया हूं और बैठक के बाद फिर से पटना जा रहा हूं। 31 मई तक नामांकन का डेट है और उससे पहले नामांकन हो जाएगा। इसके लिए अभी से ही ही ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं हैं।

About Post Author