बिहार में महागठबंधन की सरकार पर आरसीपी सिंह का हमला, बोले- चाचा भतीजे ने बिहार के जनादेश के साथ किया विश्वासघात

पटना। मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा और महागठबंधन के साथ सरकार बनाने का दावा पेश किया है। नीतीश के इस कदम पर उनके पुराने साथी आरसीपी सिंह ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने 2020 में एनडीए के पक्ष में वोट दिये थे इस जनादेश के साथ विश्वासघात हुआ है। जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। आरसीपी सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह लिखा कि बिहार की जनता के द्वारा NDA के पक्ष में दिए गए 2020 के जनादेश के साथ विश्वासघात! वहीं बीजेपी नेता मंगल पांडेय ने भी नीतीश कुमार पर हमला बोला कहा कि बीजेपी के साथ धोखा हुआ है। हम लालू राज के खिलाफ साथ लड़े थे। हमें लालू राज के खिलाफ जनादेश मिला था। मंगल पांडेय ने कहा कि बीजेपी अब बिहार की जनता के साथ मिलकर लड़ाई लड़ेंगी। नीतीश कुमार का लालू के साथ मिलना जनता के साथ धोखा है।

About Post Author

You may have missed