Big breaking-आरसीपी सिंह-पशुपति पारस पहुंचे प्रधानमंत्री आवास,सुशील मोदी रेस से बाहर!

नई दिल्ली/पटना।केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर मामले को अंतिम रूप देने के लिए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने प्रधानमंत्री आवास पहुंचे हुए हैं।मिली जानकारी के मुताबिक इस मुद्दे पर मंत्रणा जारी है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के साथ लोजपा बागी गुट के प्रमुख सांसद पशुपति पारस भी प्रधानमंत्री आवास पहुंचे हुए हैं।इधर सुशील कुमार मोदी के पटना में रहने की वजह से यह चर्चा है कि केंद्रीय मंत्रिपरिषद में इस बार उन्हें जगह नहीं मिलने जा रही है। दरअसल मंत्रिपरिषद विस्तार में जदयू को 2 सीटें मिल रही हैं।एक कैबिनेट मंत्री तथा एक राज्य मंत्री की।मगर जदयू दो कैबिनेट तथा दो राज्य मंत्री पद चाह रहा है।ऐसे में मामला अभी तक फंसा हुआ है।मिली जानकारी के मुताबिक जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष मामले को सुलझाने के लिए प्रधानमंत्री आवास पहुंचे हुए हैं। आरसीपी सिंह प्रधानमंत्री से मिलकर जदयू के वास्तविक हकदारी पर चर्चा करने पहुंचे हुए हैं।दरअसल जदयू समानुपातिक रूप से मंत्रिपरिषद में अपना दावेदारी चाहती रही हैं।इसलिए सरकार बनने के बाद 2 वर्ष के उपरांत भी जदयू मंत्रिपरिषद में शामिल नहीं हुआ है।इधर खबर जोरों पर है कि जदयू भी नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल का हिस्सा बनने जा रही है। ऐसे में जदयू अपने लिए सम्मानजनक भागीदारी चाह रहा है।कहा तो यहां तक जा रहा है कि अगर एक कैबिनेट मंत्री का पद मिलता है।तो सीएम नीतीश कुमार के लिए मुश्किल वाली बात हो जाएगी।अगर एक कैबिनेट मंत्री के रूप में आरसीपी सिंह को शपथ ग्रहण कराया जाता है।तो पार्टी के दूसरे वरिष्ठ सांसद ललन सिंह का क्या होगा?वही अगर एक राज्य मंत्री के रूप में रामनाथ ठाकुर,संतोष कुशवाहा तथा चंदेश्वर चंद्रवंशी में से किसी एक को चुनना भी पार्टी के लिए मुश्किल हो रहा है।

About Post Author

You may have missed