August 30, 2025

एडीजी रवीन्द्र शंकरण पहुंचे बाढ़, बोले- अनुमंडल में खुलेंगे रग्बी कोचिंग सेंटर और एकलव्य स्पोर्ट्स स्कूल

बाढ़। शनिवार को खेल प्राधिकरण विभाग के तहत एडीजी रवीन्द्र शंकरण बाढ़ पहुंचे, जहां वे बाढ़ के रग्बी खिलाड़ियों एवं पंडारक के कुश्ती खिलाड़ियों के लिए मैदान तथा क्लब की व्यवस्था देख रहे थे। इस दौरान वे अनुग्रह नारायण सिंह में पढ़ने वाले बच्चों तथा रग्बी खिलाड़ियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि बाढ़ और पंडारक दोनों स्थान के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। हाल ही में नेशनल चैंपियनशिप में बिहार की हमारी रग्बी टीम विजेता घोषित हुई थी, जिनमें अधिकांश खिलाड़ी बाढ़ अनुमंडल के रहने वाले थे। उस समय बाढ़ के विजेता खिलाड़ियों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिले थे और नकद पुरस्कार भी दिया गया था। उसी तरह से पंडारक के लोगों के नाम भी कुश्ती के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर बना हुआ है। अभी पंडारक में कुश्ती के 5 अखाड़े हैं, इसलिए बाढ़ और पंडारक, दोनों जगहों पर स्पोर्ट्स के लिए नयी सुविधा खिलाड़ियों को उपलब्ध कराने के लिए जगह का निरीक्षण कर रहे हैं। इस बाबत उन्होंने आगे बताया कि पंडारक में कुश्ती के लिए एकलव्य स्पोर्ट्स स्कूल खोलने की कवायद की जा रही है तथा बाढ़ में रग्बी खिलाड़ियों के लिए रग्बी कोचिंग सेंटर उपलब्ध करने की बात हो रही है।

You may have missed