PATNA : रामनवमी पर्व को लेकर जिला प्रशाशन मुस्तैद, CCTV से से भीड़ पर रखी जाएगी निगरानी

पटना। जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह व SSP राजीव मिश्रा ने कहा है कि रामनवमी के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए प्रशासनिक दृष्टिकोण से हर तरह की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। इस दौरान भीड़-प्रबंधन, सुचारू यातायात और विधि-व्यवस्था संधारण जिला प्रशासन की सबसे पहली प्राथमिकता है। बता दे की 30 मार्च को रामनवमी को लेकर होने वाले आयोजनों के लिए आज हुए बैठक में इन्हीं विषयों पर चर्चा हुई। इसमें पदाधिकारियों एवं रामनवमी शोभा यात्रा अभिनंदन समिति के सदस्य शामिल रहे। वही अभिनंदन समिति के संयोजक और बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नितिन नवीन ने बताया कि इस साल स्थानीय डाकबंगला चौराहा पर शहर की 45 विभिन्न झांकियों का आरती अभिनंदन समिति द्वारा शाम 6 बजे से किया जाएगा। वही इस कार्यक्रम के एक दिन पहले 29 मार्च को आयोजन समिति द्वारा डाकबंगला चौराहे पर भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

पटना DM व SSP ने कहा कि इस रामनवमी पर दण्डाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। सभी प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर की अध्यक्षता में चार-सदस्यीय टीम क्रियाशील रहेगा। वही इस दल में पुलिस अधीक्षक, नगर, मध्य वैभव शर्मा, अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था हेमंत कुमार सिंह और महाप्रबंधक, पेसू मुर्तुजा हेलाल हैं। वही इस बैठक में अधिकारियों में टीम द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्था का निरीक्षण किया जाएगा और उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी। गश्ती दल द्वारा पेट्रोलिंग की जाएगी। नियंत्रण कक्ष से भीड़ पर निगरानी रखी जाएगी। CCTV कैमरा एवं वीडियोग्राफी के माध्यम से अनुश्रवण किया जाएगा। वही उन्होंने बताया की स्वच्छता और लाइट की उचित व्यवस्था रहेगी। नगर निगम का डेडिकेटेड टीम 24 घंटे क्रियाशील रहेगा। पटना नगर निगम को निदेश दिया कि कार्यक्रम स्थलों एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों की साफ-सफाई सुनिश्चित करेंगे।

About Post Author

You may have missed