PATNA : शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए खगौल में रैली का आयोजन

पटना,खगौल(अजीत)। खगौल को स्वच्छ और सुंदर बनाने के संकल्प को पूरा करने लिए आज मध्य विद्यालय कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय से रैली का आयोजन आगा खान फाउंडेशन, नगर परिषद खगौल, ग्राम स्वराज समिति घोसी व वित्तीय सहयोग यूरोपीयन यूनियन की ओर से किया गया। यह रैली मध्य कस्तूरबा बालिका विद्यालय से लेकर रेल्वे फाटक तक निकाली गयी। जिसमें बच्चों ने नगर वासियों से अपील किए कि आदत तोड़ो प्लास्टिक छोड़ो, हम सब ने यह ठाणा है खखौल को स्वच्छ बनाना है। बीमारी भगाओ, स्वच्छता अपनाओ का नारा लगाते हुए अपील किया कि प्लीज़ आप सब सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करे। ये हम और हमारी पर्यावरण के खतरनाक है। इंसान ही नहीं जानवर भी आज प्लास्टिक खा कर जान गंवा रहे हैं। वही इस अवसर पर प्रोजेक्ट कोडिनेटर सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि हम सबको स्वच्छता के प्रति सजग रहना होगा स्वच्छता से ही बीमारी को खत्म किया जा सकता है। वही कचड़ा को अलग-अलग कर गाडी वाले को दे यत्र तत्र कचड़ा न फेंके। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने मे सहयोग करे! आइये हम सब संकल्प ले कि न कचड़ा फैलाए और न किसी को फैलाने दे। वही इस कार्यक्रम के अंत मे बच्चों ने स्वच्छता की शपथ लिए की हम सब स्कूल, घर, आसपास को स्वच्छ रखेंगे। वही इस मौके पर मों मेराज असिस्टेंट प्रोग्राम ऑफिसर, वार्ड पार्षद अमरेंद्र कुमार सिन्हा, प्रधानाध्यापक महेश राम, आभा सिंह, कम्यूनिटी को कोडिनेटर शाहीना परवीन,हरेन्द्र कुमार मौजूद रहे।

About Post Author

You may have missed