राजीव नगर में प्यास से तरसे हजारों परिवार-बच्चों की हालत खराब..सुबह से बिजली ठप्प..प्रशासन पर आरोप

पटना।राजधानी के राजीव नगर इलाके में प्रशासन के द्वारा नेपाली नगर स्थित अवैध निर्मित मकान के रूप में चिन्हित मकानों को बुलडोजर के द्वारा गिराए जाने की प्रक्रिया जारी है।लोगों के द्वारा जमकर विरोध किया जा रहा है।पुलिस के लाठीचार्ज तथा स्थानीय लोगों के उग्र प्रदर्शन के दौरान चले ईट-पत्थर से सिटी एसपी समेत कई पुलिसकर्मियों घायल हो गए हैं। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।इलाके में टकराव जारी है।इसी बीच स्थानीय लोगों ने बताया कि राजीव नगर,नेपाली नगर,चंद्र विहार कॉलोनी आदि इलाके में सुबह 6:00 बजे से बिजली कटी हुई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के निर्देश पर बिजली की आपूर्ति बंद की गई है। जिस कारण पूरे इलाके में हजारों लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं।कई घरों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहने की वजह से पेयजल का अभूतपूर्व संकट खड़ा हो गया है।जिसके कारण छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी प्यास से बेहाल हो रहे हैं।कुछ लोगों ने बताया कि कई घरों में प्यास से बेहाल बच्चे बेहोश होने के कगार पर है।समाचार लिखे जाने तक विद्युत आपूर्ति बंद थी। इस संबंध में विद्युत विभाग के अभियंता से संपर्क करने का प्रयास किया गया।लेकिन बात नहीं हो सकी। स्थानीय लोगों ने कहा कि अतिक्रमण हटाने पहुंचे प्रशासन की टीम के निर्देश पर विद्युत आपूर्ति बंद की गई है।सुबह 6 बजे से बिजली गुल होने के कारण अधिसंख्य मकानों में मोटर नहीं चला।जिस कारण टंकी में पानी नहीं पहुंचा।नतीजतन दैनिक कर्म तथा पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है।इधर प्रशासन के द्वारा मकानों को तोड़ने की कार्रवाई भी जारी है।

About Post Author

You may have missed