राजीव नगर के निवासियों के साथ पटना नगर निगम का सौतेला व्यवहार,समाजसेवी कृष्णा सिंह ने सवाल उठाएं

पटना.राजीव नगर के वरिष्ठ समाजसेवी कृष्णा सिंह ने पटना नगर निगम पर राजीव नगर के निवासियों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है.उन्होंने कहा कि राजीव नगर के निवासी पटना नगर निगम के वार्ड 6 के नागरिक हैं.मगर पटना नगर निगम के द्वारा राजीव नगर के निवासियों के साथ दोयम दर्जे का बर्ताव किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि राजीव नगर के लोग लगातार होल्डिंग टैक्स भरते हैं.मगर उन्हें पटना नगर निगम की ओर से मुहैया की जाने वाली मूलभूत बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता है.वरिष्ठ समाजसेवी कृष्णा सिंह ने पटना नगर निगम के द्वारा राजीव नगर के निवासियों के साथ की जा रहे सौतेले व्यवहार को लेकर निगम को चेतावनी दी है.उन्होंने कहा कि पूरे राजीव नगर में सड़क जाम एक व्यापक समस्या के रूप में स्थापित हो चुका है.मगर आज तक नगर निगम की ओर से सड़कों पर लगने वाले हाट-बाजार की स्थायी बंदोबस्ती की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है.उन्होंने कहा कि राजीव नगर के मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण की समस्या ने समय के साथ भयावह रूप ले लिया है.उन्होंने कहा कि दिन तथा शाम में सड़कों पर वाहन रेंगते रहते हैं. यहां तक की कई दफे एंबुलेंस जैसे अनिवार्य सेवाएं प्रदान करने वाली गाड़ियां भी जाम में फंसी रहती हैं. उन्होंने कहा कि इन कारणों से राजीव नगर के निवासियों का प्रतिदिन मुसीबतों से दो-चार होना नियति बन चुकी है.उन्होंने कहा कि पूरे राजीव नगर में पटना नगर निगम की ओर से एक भी सार्वजनिक शौचालय का निर्माण नहीं किया गया है.जिस कारण कार्यरत महिलाओं तथा अनिवार्य कार्य से बाहर निकले पुरुषों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.उन्होंने पटना नगर निगम के आयुक्त तथा मेयर से मांग किया है कि राजीव नगर के निवासियों की समस्याओं को देखते हुए सार्वजनिक शौचालय के निर्माण की दिशा में कदम उठाए.

About Post Author

You may have missed