राजधानी पटना में दीपावली पर जमा कूड़े के लिए इन नंबर पर करें कॉल, नगर निगम फ्री में ले जाएगा कूड़ा

राजधानी पटना। दुर्गापूजा के बाद बिहार की राजधानी पटना में अब दीपावली और छठ के लिए नगर निगम ने सफाई की विशेष योजना बनाई है। जानकारी के अनुसार, दीपावली में निकलने वाले सूखे कचरे को नगर निगम विशेष रूप से लोगों के घर गाडी भेजकर उठाएगा। इस सुविधा के लिए बस आपको निगम के संबंधित अंचल के सिटी मैनेजर को कॉल कर सूचना देनी होगी। इसके लिए सभी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किया गया है।

इस संबध में एनसीसी और बांकीपुर अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दीपावली में सफाई के दौरान अधिक मात्रा में कूड़ा अगर निकला है तो उसे सड़क के किनारे नहीं रखें, बल्कि अंचल के सिटी मैनेजर को कॉल पर सूचना दें और नगर निगम की गाडी आकर कूड़ा ले जाएगी। इसके लिए आपको दिवाली के समय नीचे दिए हुए नंबर पर बस एक कॉल करना होगा। इसके लिए नंबर इस पर से हैं नूतन राजधानी 8434031248, बांकीपुर अंचल 9334910048, पाटलिपुत्र अंचल 9264447440, कंकड़बाग अंचल 9264447441

About Post Author

You may have missed