बिहार में होगीं जॉब की बारिश, पंचायती राज विभाग जल्द निकालेगी 9109 पदों पर वैकेंसी

पटना। बिहार में नौकरी के इंतजार में बैठे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बिहार में बंपर बहाली निकलने जा रही है। बता दे की पंचायती राज विभाग जल्द ही 9109 पदों पर बहाली निकालेगी। विभाग के अपर मुख्य सचिव मीहिर कुमार सिंह ने पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पंचायतों में 7017 लेखापाल, 80 सहायक, 326 कार्यपालक सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं 266 प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी की संविदा पर नियुक्ति होने जा रही है। वही इसके लिए जल्द ही विज्ञापन निकाले जाएंगे। वही ग्राम कचहरी सचिव के कुल 1420 पद रिक्त है इन रिक्त पदों को भी जल्द भरा जाएगा। वही विभाग ने स्वच्छ गांव समृद्ध गांव निश्चय के अंतर्गत सभी गांवं में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने का फैसला लिया है। वही हर वार्ड में 10-10 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाये जाएंगे। इसके अलावे ग्राम पंचायत के सार्वजनिक स्थलों पर भी 10 सोलर स्ट्रीट लाइट लगेंगे। वही पेयजल योजनाओं के संचालन एवं रख-रखाव के लिए विशेषज्ञ लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को सौंपे जाने का निर्णय लिया गया है। लोगों तक स्वच्छ पेयजल पहुंचे इसके लिए यह निर्णय लिया गया है। वही पंचायत राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मीहिर कुमार सिंह ने बताया कि 2000 पंचायत सरकार भवनों के निर्माण कराया जाएगा। जिस पर कुल 41 अरब 71 करोड़ 16 लाख रुपये खर्च होगी। बता दें कि 1495 पंचायत सरकार भवनों का निर्माण पूरा हो चुका है जबकि 823 निर्माण के लिए विभिन्न चरणों में है जिसका निर्माण पंचायतों के द्वारा कराया जा रहा है।

About Post Author

You may have missed