जान से मारने की धमकी के बाद केंद सरकार का बड़ा फैसला, बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री को Y कैटेगरी की सुरक्षा

पटना। केंद सरकार की तरफ से बागेश्वर धाम वाले बाबा को Y कैटेगरी की सुरक्षा दी गयी है। बिहार से जाते ही बाबा बागेश्वर को यह सुविधा दी गयी है। बता दे की धीरेंद्र शास्त्री को वाई कैटेगरी की सुरक्षा दिये जाने का ऐलान केंद्र सरकार ने किया है। मिली जानकरी के अनुसार, बागेश्वर धाम वाले बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। केंद्र सरकार ने Y कैटेगरी की सुरक्षा को मंजूरी दी है। बता दें कि बीते दिनों आचार्य धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली थी। जिसे लेकर अब केंद्र सरकार ने धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा में इजाफा किया है। अब वे वाई कैटेगरी की सुरक्षा में रहेंगे उनके साथ कमांडों सहित 8 जवान रहेंगे। बता दें कि बिहार के IPS अरविंद पांडेय ने भी बाबा बागेश्वर की सुरक्षा की चिंता जताते हुए जेड प्लस सुरक्षा की मांग की थी। अरविंद पांडेय बिहार के पुलिस महानिदेशक नागरिक सुरक्षा के पद पर तैनात हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि Z कैटेगरी की सुरक्षा इस देश की सर्वाधिक आवश्यकता बागेश्वर धाम सरकार के आदरणीय पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी को है।

मालूम हो कि, इससे पहले IPS अरविंद पांडेय बाबा बागेश्वर की तारीफों के पुल बांधते रहे हैं। अरविंद पांडेय ने बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री को लेकर ट्वीट करते हुए कहा था कि एक बार फिर बिहार ने ही सिद्ध किया है कि ईश्वरीय शक्तियों का चमत्कार क्या और कैसे होता है। ज्यों ज्यों सुरसा मुख बढ़ा, बढ़े पवनसुत दून, देव करें अर्पित उन्हें कोटिक दिव्य प्रसून। बिहार का दैवी संपत्ति से संपन्न जन समुदाय हनुमान जी महाराज के लिए कोटि कोटि पुष्प अर्पित कर रहा है। बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने रालोजद के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की सुरक्षा में बढ़ोतरी करते हुए Z कैटगरी की सुरक्षा देने का ऐलान किया था। वही इससे पहले लोजपा (रा) के अध्यक्ष चिराग पासवान और VIP चीफ मुकेश सहनी की सुरक्षा Z प्लस कर दी थी। जिसके बाद अब बिहार के डीजी अरविंद पांडेय ने बाबा बागेश्वर की सुरक्षा Z प्लस करने की मांग कर दी थी। लेकिन, केंद्र सरकार ने उन्हें वाई कैटररी की सुरक्षा प्रदान की है।

About Post Author

You may have missed