एनडीए के दलों को एकजुट करने में जुटे नित्यानंद राय, पूर्व सीएम और संतोष सुमन से की मुलाकात

पटना। बिहार की सियासत गरमाई हुई है। लोकसभा चुनाव होने में अब कुछ ही समय बचा है। ऐसे में सीट बंटवारे को लेकर सभी पार्टियों पेंच फंसी हुई है। बिहार में जदयू, जीतन राम मांझी के हम, उपेंद्र कुशवाहा के (रालोमो), चिराग पासवान के लोजपा (रा) और पशुपति पारस रालोजपा के साथ भाजपा का गठबंधन है। ऐसे में सीट के लिए एक फार्मूला तय करने पर मंथन चल रहा है। अभी तक ना तो कोई फार्मूला तय हो पाया है और ना ही एक सहमति बन पा रही है। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार की देर रात दिल्ली से इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए है। इधर भाजपा के द्वारा एनडीए गठबंधन में शामिल पार्टियों को मनाने की कवायद शुरू है। भाजपा के नेता लगातार चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा और जीतनराम मांझी से मुलाकात कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय जीतनराम मांझी के आवास पर पहुंते हैं। जहां उन्होंने बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन से मुलाकात की है। वहीं इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार ने भी मौजूद थे। नित्यानंद राय ने संतोष सुमन से जीतनराम मांझी के आवास पर मिलकर बातचीत की। इस दौरान नित्यानंद राय संतोष सुमन के हाथ को पकड़ते हुए कुछ कहते नजर आएं। सियासी जानकारों की मानें तो चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा, जीतनराम मांझी सहित कई नेता सीट बंटवारे को लेकर नाराज चल रहे हैं। ऐसे में भाजपा के द्वारा उनको मनाने के लिए कोशिशें जारी है। वहीं मुलाकात के बाद संतोष सुमन ने कहा कि, हमलोग एनडीए के साथी हैं। हमलोग मिलते रहते हैं। हमारी बातें हो चुकी है। कहीं कोई दिक्कत नहीं है हम लोग एक दूसरे के साथ हैं। एक दो दिन में सब साफ हो जाएगा। वहीं उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री के रैली में शामिल होने को लेकर कहा कि यह भाजपा का निजी रैली है। इसमें जाने ना जाने से कोई मतलब नहीं होता। गृह मंत्री से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात होगी। नित्यानंद राय ने कहा कि, हम सब एनडीए में एकजुटता के साथ है। हमारी पार्टी एनडीए के साथ मिलकर तय करते हैं कही कोई नाराजगी की बात नहीं है। सब ठीक है और हमलोग एक साथ है। मालूम हो कि सीट बंटवारे को लेकर बिहार में एनडीए की पेंच फंसी हुई है। और कई गठबंधन के साथी नाराज भी चल रहे हैं। बीते दिन संजय जायसवाल भी उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात किए थे।
सामंजस के साथ है गठबंधन हुआ है हम लोगों में कहीं कोई नाराज नहीं है : संतोष सुमन
इस मुलाकात के बाद उन्होंने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि – जिसकी पकड़ जहां से होगी वहीं से चुनाव लड़ेगी। संतोष सुमन ने कहा कि आपसी सामंजस के साथ है गठबंधन हुआ है हम लोगों में कहीं कोई नाराज नहीं है। हम लोग साथ मिलकर पर काम कर रहे हैं कहीं पर कोई पेंच नहीं है। लोकसभा चुनाव में जो जहां पर लड़ना चाहेगा जहां उसकी अच्छी पकड़ होगी वहां से वह चुनाव लड़ेगा। बाकी इसके अलावा हम कुछ भी नहीं कहना चाहते हैं इस मामले में सब कुछ सही है और सब कुछ साथ है। इसके साथ ही नित्यानंद राय ने कहा कि सब कुछ ठीक है और संतोष मांझी भी हम लोगों से कहीं कोई नाराज नहीं है बल्कि सब लोग साथ हैं सब लोग साथ मिलकर काम करेंगे और सब लोग अपनी मजबूती से चुनाव लड़ेंगे। हम लोग सब लोग साथ मिलकर सब कुछ तय करते हैं और फिर उस पर आगे का काम करते हैं। शाह के एनडीए में शामिल दलित समाज के नेता जीतन मांझी के बेटे संतोष सुमन से मुलाकात करने मोदी कैबिनेट के मंत्री नित्यानंद राय पहुंचे हमारी दूसरी तरफ ओबीसी समाज के नेता को मनाने के लिए भाजपा के सांसद और पूर्व बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल उनके आवास पर पहुंचे। इससे ठीक पहले बिहार एनडीए के एक और दलित समाज के नेता दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात करने पहुंचे। ऐसे में यह तमाम तस्वीरें दो कहानी बयां कर रही है। पहली तो यह तस्वीर सीट बंटवारे की कहानी कह रही है

About Post Author

You may have missed