पुल गिरने की घटना में दोषियों पर होगा त्वरित एक्शन, मामले को लेकर हमारी सरकार संवेदनशील : विजय चौधरी

पटना। भागलपुर के सुल्तानगंज और खगड़िया के अगुवानी घाट के बीच गंगा पर बन रहे महासेतु के सुपर स्ट्रक्चर गिरने के बाद सियासत तेज हैं। बीते रविवार को पुल का तीन पाया गंगा नदी में गिरने के बाद बीजेपी लगातार सरकार से सवाल पूछ रही है। वहीं गंगा नदी पर बन रहे महासेतु के सुपर स्ट्रक्चर गिरने के मामले में नीतीश सरकार ने सख्ती शुरू कर दी है। इस बीच बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने अपना पक्ष रखा है। विजय चौधरी ने कहा है कि वो पुल शुरू से ही कमजोर बना था। इस वजह से गिर गया है। लेकिन इस मामले में जो भी दोषी होगा उसपर एक्शन होगा। हमारी सरकार इसको लेकर काफी संवेदनशील है। मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि भाजपा वाले जो आरोप लगा रहे हैं, वह सरासर गलत है। इससे अधिक संवेदनशील सरकार क्या हो सकती है। जब इस मामले की जानकारी लगी तो खुद सीएम ने अपनी बात रखा। उसी दिन हमारे उपमुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री ने सचिव के साथ मिलकर सारी बातों की जानकारी दी। सरकार ने साफ कर दिया है कि जो भी इस घटना के दोषी होंगे उनपर एक्शन लिया जाएगा। पुल पहले से ही कमजोर था, जैसा की जांच में ही आया था। पहले ही कुछेक दुर्घटना हुई थी और दो-चार जो पिलर्स थे उसको विभाग ने थी तोड़ा था। उसमें सही मजबूती नहीं दिया गया था। हालांकि विजय चौधरी ने यह भी कहा कि जो भी इस घटना के दोषी होंगे उनपर एक्शन लिया जाएगा। हमारी सरकार इसको लेकर काफी संवेदनशील है। आगे कहा कि भाजपा के नेता हो या अपने दल के विधायक हो उनको समझना चाहिए कि यह किसी दल के कहने की बात नहीं है बल्कि विभाग खुद ही यह कह रहीं है कि हां इसमें गलती पाई गई थी। हम लोग उन गलतियों की जांच ही कर रहे थे इस बीच यह घटना घटी है इसलिए हम लोग और गहराई इसे इस मामले में जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात है कि इसमें मुख्यमंत्री जी ने स्वयं आदेश दिया है।
सभी दलों की सुविधा के अनुसार तय होगी विपक्ष की बैठक की तारीख : विजय चौधरी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले काफी समय से विपक्षी एकजुटता की मुहिम चला रहे हैं। 12 जून को पटना में बैठक होने वाली थी, लेकिन राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नहीं आने के कारण अब वह स्थगित हो गयी है। बैठक स्थगित होने के बाद बीजेपी लगातार विपक्षी एकजुटता पर सवाल खड़ा कर रही है। इस बीच जदयू के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि विपक्षी एकजुटता मजबूती के साथ आगे बढ़ेगी और जल्द ही बैठक की अगली तिथि तय होगी। विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बैठक इसलिए स्थगित हुई क्योंकि कांग्रेस के नेता इसे बढ़ाना चाहते थे। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने भी बार-बार 12 जून की तिथि बढ़ाने की मांग की है। दूसरे दल के नेता भी चाहते थे कि तिथि बढ़े और इसलिए फिलहाल बैठक को स्थगित करने का फैसला लिया गया है लेकिन विपक्षी एकजुटता मजबूती के साथ आगे बढ़ेगी और जल्द ही बैठक की तिथि तय होगी। मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि सभी की सुविधा को देखते हुए बैठक स्थगित की गई है। उन्होंने कहा कि बातचीत हुई थी लेकिन कई दलों ने जब समय बढ़ाने की मांग की तो सबको ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया। सबकी सहूलियत के हिसाब से अब तिथि तय की जाएगी। वहीं जब पूछा गया कि स्थान को लेकर भी कोई समस्या आ रही है, बैठक पहले पटना में होनी थी अब पटना में स्थगित हो गई तो क्या पटना में होगी बैठक या कहीं और होगी। इस पर विजय कुमार चौधरी ने कहा अभी जगह को लेकर मुझे नहीं मालूम है।

About Post Author

You may have missed